
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'जेठालाल' ही नहीं मुनमुन दत्ता के शादीशुदा दोस्तों को भी एक्ट्रेस पर है क्रश
AajTak
एक इंटरव्यू में मुनमुन दत्ता ने यह मजेदार खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस के कुछ मैरिड फ्रेंड्स भी उनपर क्रश रखते हैं. तारक मेहता शो में जेठालाल का अपनी बबीता जी (मुनमुन दत्ता) पर क्रश तो सभी ने देखा था, पर मुनमुन के दोस्तों को भी एक्ट्रेस पर क्रश है, ये नई बात है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी अदाओं का दीवाना सिर्फ 'जेठालाल' ही नहीं बल्कि कई पब्लिक भी है. इस लिस्ट में मुनमुन के कुछ दोस्तों का नाम भी अब शुमार हो गया है जो कि शादीशुदा हैं. ये हम नहीं खुद मुनमुन ने बताया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मुनमुन दत्ता ने यह मजेदार खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस के कुछ मैरिड फ्रेंड्स भी उनपर क्रश रखते हैं. तारक मेहता शो में जेठालाल का अपनी बबीता जी (मुनमुन दत्ता) पर क्रश तो सभी ने देखा था, पर मुनमुन के दोस्तों को भी एक्ट्रेस पर क्रश है, ये नई बात है.













