
Swiggy को झटका! 187 रुपये की आइसक्रीम डिलीवर ना करने पर देने पड़े 5 हजार
AajTak
Swiggy को कंज्यूमर कोर्ट की तरफ से एक झठका लगा. दरअसल, फूड डिलिवरी ऐप ने एक कस्टमर को 187 रुपये की आईसक्रीम Nutty Death by Chocolate को डिलिवर नहीं किया, जबकि ऐप पर डिलिवर्ड का स्टेटस नजर आने लगा. इसके बाद कस्टमर कंज्यूमर कोर्ट और पहुंचा और स्विगी को कस्टमर को 5 हजार रुपये वापस करने पड़े. आइए पूरे मामले को डिटेल्स में जानते हैं.
फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Swiggy एक पॉपुलर ब्रांड हैं, लेकिन एक आइसक्रीम की डिलीवरी ना करने पर, कंपनी को 5 हजार रुपये के जुर्माने का सामना करना पड़ा है. दरअसल, कंज्यूमर कोर्ट ने Swiggy को ऑर्डर दिया है कि वह 3,000 रुपये जुर्माना और 2,000 रुपये कानूनी फीस के रूप में वापस में कस्टमर को वापस करे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुंडल टेक्नोलॉजी वाले स्वामित्व वाले ऐप Swiggy को बेंगलुरु स्तिथ कंज्यूमर कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि वह कस्टमर को आईसक्रीम की कीमत 187 रुपये को भी रिफंड करें. आइए पूरे मामले के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
कस्टमर ने जनवरी 2023 में Swiggy App का इस्तेमाल करते हुए, एक आईसक्रीम का ऑर्डर किया. इस आइसक्रीम का नाम Nutty Death by Chocolate था और इसकी कीमत 187 रुपये बताई है. कस्टमर ने बताया कि उसको आइसक्रीम डिलिवर नहीं हुई और ऐप पर डिलिवर्ड का स्टेटस आने लगा.
यह भी पढ़ें: Zomato की नई तैयारी, फास्ट डिलिवरी पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, ये है प्लान
शिकायत के मुताबिक, डिलीवरी एजेंट ने आईसक्रीम शॉप से आईसक्रीम को पिकअप तो किया, लेकिन उसे डिलीवर नहीं किया. हालांकि ऐप पर बिना डिलीवरी किए डिलीवर्ड का स्टेटस आने लगा. इस मामले को शिकायतकर्ता ने स्विगी के शेयर किया और ऐप ने इस पर कोई रिफंड प्रोवाइड नहीं कराया. इसके बाद शिकायतकर्ता कंज्यूमर कोर्ट पहुंचीं.
यह भी पढ़ें: Swiggy के डिलीवरी ब्वॉय का कारनामा CCTV में कैद, दरवाजे पर की ऐसी हरकत, VIDEO

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










