
Sushmita Sen अपने भाई राजीव की करतूत से थीं वाकिफ! भाभी Charu Asopa को दी तलाक की सलाह?
AajTak
चारु असोपा ने बताया कि ननद सुष्मिता ने कभी उन्हें शादी को जबरदस्ती चलाने की सलाह नहीं दी. चारु ने कभी सुष्मिता सेन को अपनी मैरिड लाइफ की परेशानियों की शिकायत करने के लिए फोन नहीं किया. सुष्मिता चारु को हमेशा यही कहती हैं अगर वो राजीव संग शादी में खुश नहीं हैं तो वॉकआउट कर लेना चाहिए.
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा की शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है. चारु और राजीव सेन अब साथ नहीं रहते. बहुत जल्द उनका तलाक भी हो जाएगा. शादी में तनाव झेल रहा ये कपल आए दिन एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहा है. ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है चारु-राजीव की टूटती शादी पर सुष्मिता सेन का क्या रिएक्शन है. इसका चारु ने अब खुलासा किया है.
चारु-राजीव पर सुष्मिता का क्या रिएक्शन? सिद्धार्थ कनन से हुई बातचीत में चारु ने बताया कि ननद सुष्मिता ने कभी उन्हें शादी को जबरदस्ती चलाने की सलाह नहीं दी. उन्होंने हमेशा कहा कि जिसमें चारु को खुशी मिलती हो वो उस चीज को करें. चारु ने कभी सुष्मिता को अपनी मैरिड लाइफ की परेशानियों की शिकायत करने के लिए फोन नहीं किया. लेकिन जब भी सुष्मिता को समय मिलता है वो चारु को फोन करती हैं और उनसे बात करती हैं. सुष्मिता चारु को हमेशा यही कहती हैं अगर वो शादी में खुश हैं तो ही साथ रहें, अगर खुश नहीं हैं तो उन्हें वॉकआउट कर लेना चाहिए.
राजीव पर बरसीं चारु
चारु असोपा ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस बार राजीव से अलग होने को लेकर उन्होंने किसी को इफॉर्म नहीं किया था. वे कहती हैं- इस बार जब राजीव ने घर छोड़ा. किसी के पास जवाब नहीं था कि राजीव हैं कहां? पिछली बार जब हमारा पैचअप हुआ था पूरा परिवार खुश हुआ था. फिर उन्होंने मुझे ड्रामेबाज, दिमागी रुप से बीमार कहा, तब किसी को समझ नहीं आया कि ये क्या हुआ.
''जब राजीव आखिरी बार हमें छोड़कर गए तो मुझे मालूम था उन्हें मेंटल इश्यू है क्योंकि हम एक ही घर में अलग अलग रहते थे. अगले दिन राजीव अचानक गायब हुए, उनका सामान भी गायब था. मैंने सास ससुर को फोन किया तो उन्हें भी कुछ मालूम नहीं था. अगले दिन शाम को हमें मालूम पड़ा कि राजीव दिल्ली में थे. जब भी राजीव मुझे चोट पहुंचाना चाहते वो एक शब्द बोले बिना घर छोड़कर चले जाते थे. राजीव चाहते थे मैं टीवी छोड़ू और यूट्यूबर बनूं. राजीव को ट्रस्ट इश्यूज हैं.''
राजीव पर चारु के गंभीर आरोप चारु ने अब लाइफ में मूवऑन करने का फैसला ले लिया है. उन्होंने राजीव पर अबसेंट फादर और मारपीट का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस के मुताबिक, राजीव चारु पर शक करते थे. राजीव के शकी मिजाज की वजह से चारु की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को सफर करना पड़ा था. चारु मुंबई में दूसरे घर में शिफ्ट हो गई हैं. चारु का कहना है कि उन्हें अपने घर में रहकर अच्छा लग रहा है.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












