
Sunny Leone के गाने Auntiyaan Dance Karengi ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, फैंस बोले- यह हर शादी में बजेगा
AajTak
Auntiyaan Dance Karengi song : मधुबन और मछली सॉन्ग के बाद अब सनी लियोनी का नया गाना आंटियां डांस करेंगी हर तरफ छाया हुआ है. सनी लियोनी अपने इस गाने में जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं. गाने में सनी का ग्लैमरस लुक और उनके किलर डांस मूव्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.
'आंटियां डांस करेंगी....', जरा सोचिए अगर गाने के लिरिक्स ही इतने धमाकेदार हों तो फिर आंटियां ही नहीं, बल्कि हर कोई इस गाने पर डांस ही करेगा. सनी लियोनी के नए गाने आंटियां डांस करेंगी ने रिलीज होते ही हलचल मचा दी है. सनी का यह गाना भले ही आंटियों को डेडिकेटेड हैं, लेकिन इस पेपी गाने को सुनकर कोई भी थिरकने से खुद को रोक नहीं पाएगा.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












