
SRH vs RR IPL 2024 Match Analysis: आखिरी के 3 ओवर की कहानी जहां राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद के सामने घुटने टेके, भुवनेश्वर कुमार ने किया असली 'खेला', कमिंंस-नटराजन ने ऐसे पलटा मैच
AajTak
IPL 2024 SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मैच नंबर 50 हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल में 2 मई को खेला गया. इस मैच में पूरी बाजी अंत तक इस आईपीएल की टॉपर टीम राजस्थान रॉयल्स के हाथों में थी, लेकिन मैच के 3 आखिरी ओवर में पूरी बाजी ही पलट गई. आइए बताते हैं आपको मैच में कैसे 'खेला' हुआ?
SRH vs RR IPL 2024 Match Analysis in Hindi: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर 50 इस टूर्नामेंट के सबसे शानदार मुकाबलों के तौर पर क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. मैच में सब कुछ राजस्थान रॉयल्स के हाथों में था, यहां तक जब भुवनेश्वर कुमार मैच की आखिरी गेंद फेंक रहे थे तब भी लग रहा था कि राजस्थान के रोवमैन पॉवेल मैच को पलट देंगे, लेकिन 'स्विंग के सरताज' भुवनेश्वर ने पॉवेल को LBW आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को 1 रन से जीत दिला दी. लेकिन हैदराबाद ने मैच आखिरी के 3 ओवर्स में पलट कर रख दिया.
अब आपको बताते हैं मैच के इन्हीं आखिरी 3 ओवर्स यानी 18 गेंदों की कहानी... लेकिन पहले 17वें ओवर की बात. शिमरॉन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल ने मार्को जानसेन के इस 17वें ओवर में मिलकर कुल 15 रन कूट दिए, इस तरह अब मैच के तीन ओवर्स में 27 रन चाहिए थे.
Jumps of Joy in Hyderabad 🥳 Terrific turn of events from @SunRisers' bowlers as they pull off a nail-biting win 🧡 Scorecard ▶️ https://t.co/zRmPoMjvsd #TATAIPL | #SRHvRR pic.twitter.com/qMDgjkJ4tc
मैच का 18वां ओवर, गेंदबाज: टी नटराजन, रन दिए: 7, विकेट: हेटमायर 18वां ओवर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टी नटराजन को दिया. नटराजन के 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर हेटमायर ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद अगली दो गेंदे डॉट (खाली) गईं. चौथी गेंद पर नटराजन ने हेटमायर (13 रन) को जानसेन के हाथों कैच आउट करवा दिया. इसके बाद ध्रुव जुरेल क्रीज पर उतरे, उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद डॉट खेली, छठी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक ले ली. इस ओवर में कुल 7 रन आए. नटराजन अब 15 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर भी बन गए हैं. उनके आईपीएल में कुल 15 विकेट हो गए हैं.
मैच का 20वां ओवर: गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, रन दिए: 11, विकेट: पॉवेल
Purple looks 𝗴𝗼𝗼𝗼𝗼𝗱 on our Yorker King, doesn’t it? 😉👑#PlayWithFire #SRHvRR pic.twitter.com/uFwF4TmA7V

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










