
Sikandar First Song: काले पठानी सूट में सलमान का डांस, सिकंदर के आगे रश्मिका पड़ीं फीकी, रिलीज हुआ जोहरा जबीं
AajTak
इस साल ईद को खास बनाने के लिए फिल्म 'सिकंदर' का गाना 'जोहरा जबीं' बिल्कुल परफेक्ट है. जबरदस्त बीट्स, शानदार कोरियोग्राफी और सलमान खान संग रश्मिका मंदाना की दमदार केमिस्ट्री के साथ, 'जोहरा जबीं' दर्शकों के दिलों और डांस फ्लोर्स दोनों में आग लगाने वाला है.
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. आज वो दिन है और 'जोहरा जबीं' आखिरकार रिलीज हो गया है. इस ईद को खास बनाने के लिए ये गाना बिल्कुल परफेक्ट है. जबरदस्त बीट्स, शानदार कोरियोग्राफी और सलमान खान का पठानी सूट में लुक. ये इतना शानदार है कि गाने को देखते हुए आपका ध्यान सलमान से हटने वाला ही नहीं है. रश्मिका मंदाना संग दबंग खान का डांस जबरदस्त है. वैसे सलमान ने अपना वादा पूरा किया है क्योंकि जोहरा जबीं' दर्शकों के दिलों और डांस फ्लोर्स दोनों में आग लगाने वाला है.
रिलीज हुआ फिल्म सिकंदर का पहला गाना
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदॉस के दमदार विजन में बना ये गाना एक बड़े लेवल पर शूट किया गया है. इस गाने में शानदार विजुअल्स के साथ जबरदस्त ग्रैंड सेटअप और ढेरों डांसर्स की एनर्जी देखने को मिलती है. ये सबकुछ मिलकर गाने को और भी धमाकेदार बना रहा है. पहली ही बीट से जश्न का माहौल सेट हो जाता है. ये गाना रंग, म्यूजिक और जोश से भरी एक शानदार ट्रीट है, जिसमें सलमान और रश्मिका की जबरदस्त केमिस्ट्री चार चांद लगा रही है.
'जोहरा जबीं' गाने में सलमान खान के परफेक्ट सिंक्रोनाइज्ड डांस मूव्स और रश्मिका की खूबसूरत अदाओं का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है. हर फ्रेम में उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री झलकती है, जो इसे और खास बना देती है. प्रीतम के शानदार म्यूजिक और फराह खान की बेहतरीन कोरियोग्राफी के साथ, 'जोहरा जबीं' इस ईद के लिए म्यूजिक और डांस से सजा एक पूरा सेलिब्रेशन है.
इस गाने को सिंगर नक्श अजीज और देव नेगी की अपनी मस्त आवाज में गाकर इसमें जान डाल दी है. वहीं समीर और दानिश साबरी के लाजवाब बोल सुनने के बाद दिमाग में गूंजते रहते हैं. 'जोहरा जबीं' इस फिल्म की जबरदस्त दुनिया की एक झलक दिखाने वाला परफेक्ट गाना साबित होने वाला है. 'सिकंदर' की बात करें तो इसमें एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स का बेहतरीन तड़का देखने को मिलेगा. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी 'सिकंदर' में आप सलमान खान को कुछ अलग और जबरदस्त करते देखेंगे. ये फिल्म ईद 2025 के दिन रिलीज होगी.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











