
shraddha arya wedding: शादी में दुल्हन श्रद्धा आर्या की मस्ती, दूल्हे से कहा 'आओ मुझे उठाओ', खींचे गाल
AajTak
एक वीडियो में श्रद्धा अपने दूल्हे से उन्हें गोद में उठाने को कहती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है श्रद्धा स्टेज के नीचे हैं और शादी में आए मेहमान उन्हें चिढ़ाते हैं. मेहमानों की इस टांग खिंचाई पर श्रद्धा अपने दूल्हे से कहती हैं- 'राहुल मुझे उठाओ'.
टेलीविजन जगत की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक श्रद्धा आर्या शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. 16 नवंबर को श्रद्धा ने दिल्ली के नेवी अफसर राहुल शर्मा संग सात फेरे लिए. उनकी शादी की फोटोज और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें उनके वरमाला से लेकर विदाई तक के कई वीडियोज शामिल हैं.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












