
Shilpa Shetty-Raj Kundra मना रहे मैरिज एनिवर्सरी, शमिता ने जिंदगीभर खुशी की मांगी दुआ
AajTak
शिल्पा और राज की मैरिज एनिवर्सरी पर शिल्पा की छोटी बहन टुनकी यानी शमिता शेट्टी ने अपने फेवरेट कपल के लिए प्यारभरा नोट शेयर किया है. पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए शमिता ने उनके जीवनभर की खुशी की दुआ की है.
शमिता शेट्टी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को उनके मैरिज डे पर बधाई दी है. राज-शिल्पा आज अपनी 12वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. फैंस यह सोच कर हैरान न हों कि आखिर शमिता ने बिग बॉस हाउस से कैसे सोशल मीडिया एक्सेस कर लिया. सूत्र के अनुसार शमिता ने अपनी सोशल मीडिया टीम को पहले से ही मेसेज देकर उन्हें इस स्पेशल डे पर पोस्ट करने को कहा था.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











