
Shani Budh Margi 2025: 2 दिन में 2 बड़े ग्रह मार्गी, शनि-बुध इन 3 राशियों को बना सकते हैं धनवान
AajTak
Shani Budh Margi 2025: आज शनि मार्गी हो गए हैं. कल बुध भी मार्गी होने वाले हैं. नवंबर के आखिर में शनि और बुध दोनों के एकसाथ मार्गी होने से कई राशियों की किस्मत पर सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है. इनके रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. करियर, व्यापार और रिश्तों में अच्छे बदलाव महसूस होंगे.
Shani Budh Margi 2025: इस साल 13 जुलाई को शनि देव वक्री हुए थे और आज 28 नवंबर को शनि देव मीन राशि में मार्गी हो चुके हैं. शनि 26 जुलाई 2026 तक मार्गी अवस्था में ही रहेंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि 29 नवंबर को बुध की सीधी चाल भी शुरू हो जाएगी. ज्योतिषिवद दो दिन में दो बड़े ग्रहों का मार्गी होने कुछ राशियों के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं. आइए जानते हैं कि मार्गी शनि और बुध किन राशियों की किस्मत चमका सकते हैं.
कर्क राशि
ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि और बुध के मार्गी होते ही कर्क राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आप पॉजीटिव सोच के साथ जिस भी काम में हाथ डालेंगे, वो निसंदेह पूरा होगा. इस दौरान आपको दोस्तों और रिश्तेदारों का भी पूरा साथ मिलेगा. आपको जो कार्य लंबे समय से रुके पड़े थे, उनमें गति आ सकती है. पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को आर्थिक मोर्चे पर भरपूर लाभ मिलेगा. आप आय में वृद्धि के लिए जिस मौके को भुनाने का प्रयास कर रहे थे, उसमें सफलता मिल सकती है. व्यापार में जो मंदी आपकी चिंता का कारण बनी हुई थी, उसके दूर होने का समय अब आ गया है. यदि आप जमीन, घर या फ्लैट में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे, तो उसके लिए भी समय अनुकूल रहने वाला है. इस दौरान किसी पुराने मित्र से आपकी मुलाकात हो सकती है.
वृश्चिक राशि

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











