
Shahrukh khan ने बेटे आर्यन के बिना कैसे मनाई मैरिज एनिवर्सरी, तोड़ी 30 साल पुरानी परंपरा
AajTak
शाहरुख खान भी अपने बेटे को लेकर इतना परेशान हैं कि उन्होंने पठान की शूटिंग भी रोक दी है. हाल ही में वे बेटे से मिलने भी पहुंचे थे. इसके अलावा हाल ही में शाहरुख खान और गौरी खान ने शादी के 30 साल पूरे कर लिए. मगर इस दौरान कोई जश्न कपल ने नहीं मनाया.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए काफी मुश्किल वक्त चल रहा है. एक्टर के बेटे आर्यन खान मौजूदा समय में ड्रग्स केस में फंसने की वजह से जेल में बंद हैं और उन्हें बेल नहीं मिल पा रही है. वहीं शाहरुख के परिवार में इस बात से मातम छाया है. कोई भी त्योहार या इवेंट फीका पड़ गया है. शाहरुख खान भी अपने बेटे को लेकर इतना परेशान हैं कि उन्होंने पठान की शूटिंग भी रोक दी है. हाल ही में वे बेटे से मिलने भी पहुंचे थे. इसके अलावा हाल ही में शाहरुख खान और गौरी खान ने शादी के 30 साल पूरे कर लिए. मगर इस दौरान कोई जश्न कपल ने नहीं मनाया.

स्टेबिन-नुपुर की शादी को राजी नहीं थीं मां, कृति सेनन ने मनाया, हिंदू-ईसाई रीति से हुई ग्रैंड वेडिंग
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति से की शादी, इंटरफेथ वेडिंग की अंदरूनी बातें आईं सामने. नुपुर ने बताया कि शुरुआत में उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन कृति ने उन्हें मनाया.












