
Shahid Kapoor की हाई-टेक लव स्टोरी से पहले, इन 5 फिल्मों में दिखा इंसान-रोबोट का प्यार, आपने देखीं?
AajTak
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक इंसान और रोबोट के बीच लव स्टोरी लेकर आ रही है. इससे पहले भी सिनेमा में मशीन और मनुष्य के गहरे इमोशनल रिश्ते को एक्सप्लोर किया जाता रहा है. आइए बताते हैं उन दिलचस्प फिल्मों के बारे में जो इस तरह की कहानी को एक्सप्लोर कर चुकी हैं.
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक बहुत अनोखी और मजेदार कहानी लेकर आ रही है. आर्यन (शाहिद) को लड़की जैसी दिख रही एक रोबोट सिफरा (SIFRA- सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन) से प्यार हने लगता है. वो उसे अपने घरवालों से भी मिलवाता है, जो खुद सिफरा के फैन हो जाते हैं. मगर सिफर का रोबोट होना, आर्यन की रियलिटी में क्या कुछ ट्विस्ट लेकर आएगा, इसी की कहानी है 'तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया'.
एक इंसान और रोबोट के बीच लव स्टोरी या गहरी इमोशनल बॉन्डिंग की कहानी पहली बार नहीं आ रही. बहुत पहले से हॉलीवुड से लेकर इंडियन सिनेमा तक में मशीनों के साथ इंसान के इमोशनल रिलेशनशिप की कहानी एक्सप्लोर की जाती रही है.
हालांकि, अबतक ऐसी अधिकतर कहानियों का टोन सीरियस रहा है. मगर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इस कहानी को इमोशनल मगर कॉमिक अंदाज में पर्दे पर लेकर आ रही है. आइए बताते हैं इससे पहले आई ओ फिल्में जो मनुष्य और मशीन के बीच गहरे इमोशनल रिश्ते या रोमांस को बेहतरीन तरीके से एक्सप्लोर करती हैं...
1. फुंतरू
मराठी सिनेमा से आई डायरेक्टर सुजय दहके की फिल्म 'फुंतरू', बहुत कामयाब तो नहीं रही मगर इसकी एक्सपरिमेंट भरी कहानी बहुत पसंद की गई थी. एक टेक जीनियस स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड से अलग होना बर्दाश्त नहीं कर पाता और बिल्कुल उसी के जैसा दिखने वाला एक रोबोट बनाता है मगर दिक्कत तब होती है जब ये खूबसूरत रोबोट, नेगेटिव शेड्स वाला बर्ताव करने लगता है. इस प्रेम कहानी का ये पेंच ही फिल्म का सारा कनफ्लिक्ट है.
2. डीमन सीड (Demon seed)













