
Shah Rukh Khan की Pathan का शूट फिर हुआ पोस्टपोन, जानें क्या है वजह?
AajTak
पहले कोरोना वायरस, फिर शाहरुख खान की निजी जिंदगी की दिक्कतें और अब ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा, 'पठान' की शूटिंग में कई बड़ी अड़चनें आ चुकी हैं. शाहरुख खान को फिल्म 'पठान' की शूटिंग स्पेन में होनी थी, जो अब नहीं हो पाएगी. इस बारे में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के कमबैक का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. शाहरुख खान लंबे समय से अपनी फिल्म 'पठान' पर काम कर रहे हैं. लेकिन अड़चनें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं. किसी ना किसी कारण से शाहरुख खान की 'पठान' की शूटिंग को आगे बढ़ा दिया जाता है. अब एक बार फिर ऐसा ही हुआ है.

शाहरुख खान ने 'पठान' की सफलता के लिए फैंस को शुक्रिया कहा. इसके बाद उनसे पूछा गया कि वो चार सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापस आए हैं. पिछले चार सालों में उन्होंने क्या-क्या किया. किंग खान ने कहा, 'लोग कह रहे थे फिल्में नहीं चलेंगी तो मैंने दूसरा बिजनेस आइडिया सोचना शुरू किया था. मैंने इटालियन खाना बनाना सीखा.'

थियेटर्स में पठान देखते हुए लोग खुशी से झूम रहे हैं. कई थियेटर्स में शाहरुख के फैंस पठान के गानों पर सीटों पर खड़े होकर नाचने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. फैंस की एक्साइटमेंट अब सिनेमाघरों के मालिकों के लिए कंट्रोल से बाहर होती जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कई थियेटर्स में लोगों के सीट्स पर खड़े होकर नाचने से सिनेमाघरों की कुर्सियां तक टूट गई हैं.