Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
Customize Country
United States
  • Other Countries
    • India
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
News Categories
  • National
  • International
  • Business
  • Entertainment
  • Sports
  • Special
  • All Categories
Customize Language
  • Available Languages
    • English
Customize News Source
  • Selected Source(s)
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • Information Times
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
      • Hebei News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
Shah Rukh Khan की Pathan का शूट फिर हुआ पोस्टपोन, जानें क्या है वजह?

Shah Rukh Khan की Pathan का शूट फिर हुआ पोस्टपोन, जानें क्या है वजह?

AajTak
Sunday, January 02, 2022 09:15:04 AM UTC

पहले कोरोना वायरस, फिर शाहरुख खान की निजी जिंदगी की दिक्कतें और अब ओमि‍क्रॉन वेरिएंट का खतरा, 'पठान' की शूटिंग में कई बड़ी अड़चनें आ चुकी हैं. शाहरुख खान को फिल्म 'पठान' की शूटिंग स्पेन में होनी थी, जो अब नहीं हो पाएगी. इस बारे में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है. 

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के कमबैक का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. शाहरुख खान लंबे समय से अपनी फिल्म 'पठान' पर काम कर रहे हैं. लेकिन अड़चनें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं. किसी ना किसी कारण से शाहरुख खान की 'पठान' की शूटिंग को आगे बढ़ा दिया जाता है. अब एक बार फिर ऐसा ही हुआ है. 

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
Pathaan First Monday Collection: शाहरुख की 'पठान' पहले सोमवार भी रिकॉर्ड कमाई के लिए तैयार, 300 करोड़ होंगे पार

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस का इतिहास बदलने में लगी है. 5 ही दिन में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी फिल्म का असली टेस्ट सोमवार को होगा. मगर बॉक्स ऑफिस पर अपने पहला सोमवार देख रही 'पठान' अब भी अच्छी रफ्तार से कम रही है और एक बार फिर सॉलिड कलेक्शन करने वाली है.

चार सालों तक क्या किया? शाहरुख बोले- इन 4 दिनों में भूल गया, प्लान तो कई बनाए थे

शाहरुख खान ने 'पठान' की सफलता के लिए फैंस को शुक्रिया कहा. इसके बाद उनसे पूछा गया कि वो चार सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापस आए हैं. पिछले चार सालों में उन्होंने क्या-क्या किया. किंग खान ने कहा, 'लोग कह रहे थे फिल्में नहीं चलेंगी तो मैंने दूसरा बिजनेस आइडिया सोचना शुरू किया था. मैंने इटालियन खाना बनाना सीखा.'

'मुझे छूने तो दीजिए', जब बिग बॉस 16 फेम अंकित गुप्ता ने झेला कास्टिंग काउच, बयां किया डर

कलर्स टीवी के शो 'उड़ारियां' में अंकित गुप्ता ने फतेह का रोल अदा किया था. फतेह के किरदार ने उन्हें घर-घर पॉपुलर बना दिया था. 'उड़ारियां' के बाद अंकित को बिग बॉस 16 ऑफर हुआ. आज अंकित गुप्ता इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुके हैं. हालांकि, ये नाम बनाने से पहले वो कास्टिंग काउच से गुजर चुके हैं.

र‍िलीज पर 57, दूसरे दिन 70 करोड़; पठान की कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने ओपनिंग डे पर ही 'बाहुबली 2', 'केजीएफ 2' और 'आरआरआर' जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. पठान का जादू सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में देखने को मिल रहा है. विदेशों में भी पठान तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है.

Pathaan Box Office: शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी 'पठान', 5 दिन में पार किया KGF 2 का एक हफ्ते का कलेक्शन

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स बनाने शुरू कर दिए हैं. सिर्फ 5 दिनों में फिल्म ने ऐसी धुआंधार कमाई की है जो बॉलीवुड ने इससे पहले कभी नहीं देखा. इंडिया में तो फिल्म जोरदार कमाई कर ही रही है, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी इसका कलेक्शन टॉप 5 में रहा.

Pathaan Box Office: सिर्फ 5 दिन में बॉलीवुड की टॉप 10 लिस्ट में एंट्री लेने को तैयार शाहरुख की 'पठान', खोई जगह पाने को तैयार 'बादशाह'!

'पठान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर हर दिन लोगों की आंखें चौंधिया जा रही हैं. अभी तक हर दिन शाहरुख की फिल्म उम्मीदों से कहीं बेहतर कलेक्शन कर रही है. अब रविवार की कमाई का अनुमान बता रहा है कि शाहरुख ऐसा धमाका करने वाले हैं जो अद्भुत से कम नहीं है.

बॉलीवुड डेब्यू से पहले शहनाज गिल के पास ऑफर्स की लगी लाइन, इस बड़े प्रोजेक्ट का बनीं हिस्सा

प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी की नई फिल्म में शहनाज गिल नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ये पांच महिलाओं की कहानी पर बनी फिल्म होगी. इसमें शहनाज के अलावा वाणी कपूर भी काम कर रही हैं. बताया जा रहा है कि इस वुमन सेन्ट्रिक फिल्म में हर एक्ट्रेस को अहम रोल दिया जाएगा.

गैंगस्टर के बाद रावण बनने जा रहे रॉकिंग स्टार यश, 'रामायण' में लेंगे ऋतिक की जगह?

नितेश तिवारी ने काफी समय पहले अनाउंस किया था कि वो ग्लोबल ऑडियंस के हिसाब से, एक बहुत बड़े स्केल पर रामायण को स्क्रीन पर लाने वाले हैं. रिपोर्ट्स आती रही हैं कि रणबीर कपूर इसमें राम का किरदार निभाने वाले हैं. अब खबर आ रही है कि इस प्रोजेक्ट के लिए KGF स्टार यश को अप्रोच किया गया है.

एक्टिंग में सिक्का जमा रहे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा! इस बड़े डायरेक्टर की फिल्म में आएंगे नजर

कपिल शर्मा कॉमेडी के बादशाह तो माने ही जाते हैं, लेकिन अब वो एक्टिंग की दुनया का भी उभरता सितारा है. किस किस को प्यार करूं से डेब्यू करने वाले कपिल हाल ही में ज्विगाटो में नजर आए. इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल के कई प्लेटफॉर्म्स पर दिखाया जा चुका है.

'पठान' के लिए लोगों ने खतरे में डाली जान, सिनेमाघरों के अंदर जलाए पठाखे, सीटों पर खड़े होकर नाचने से टूटी कुर्सियां!

थियेटर्स में पठान देखते हुए लोग खुशी से झूम रहे हैं. कई थियेटर्स में शाहरुख के फैंस पठान के गानों पर सीटों पर खड़े होकर नाचने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. फैंस की एक्साइटमेंट अब सिनेमाघरों के मालिकों के लिए कंट्रोल से बाहर होती जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कई थियेटर्स में लोगों के सीट्स पर खड़े होकर नाचने से सिनेमाघरों की कुर्सियां तक टूट गई हैं.

'सेक्स और शाहरुख खान बिकता है', 20 साल पहले नेहा धूपिया ने कही थी ये बात, बोलीं- आज भी है सच

ये बात 2004 की है जब एक इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने कहा था कि 'या तो सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान'. अब इस बयान को लेकर एक बार फिर नेहा धूपिया ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, '20 साल बाद भी मेरी बात सच है. ये किसी एक्टर का करियर नहीं है बल्कि एक किंग का राज है.'

Shiv Shastri Balboa trailer: 8 साल से चार दीवारी में बंद नीना गुप्ता को क्या इंडिया वापस भेज पाएंगे शिव शास्त्री?

ट्रेलर की शुरुआत होती है अनुपम खेर यानी शिव शास्त्री के फोटो खिंचवाने से. यह अमेरिका अपने बेटे के पास कुछ समय को रहने के लिए आते हैं. पासपोर्ट पर इनका फोटो देखकर स्वागत किया जाता है. इसके बाद टीवी न्यूज चैनल पर इनका परिचय देते हुए कहा जाता है कि यह भारत के बॉक्सर तो नहीं बन सके, लेकिन इन्होंने भारत को कई बॉक्सर्स जरूर दिए हैं. 

'पठान' हिट होने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए शाहरुख, दीपिका और जाॅन

फिल्म पठान की सफलता से झूम रहे शाहरुख खान आज प्रेस के सामने आए और कहा कि पठान को चार दिन में जो सफलता मिली है उसने उनके पिछले चार साल भुला दिए हैं. पठान फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है और अब तक दुनिया भर में पांच सौ करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है.

रिकॉर्ड कमाई के बाद सस्ता हुआ 'पठान' का टिकट! ब्रह्मास्त्र-दृश्यम 2 में हिट रहा फॉर्मूला और बढ़ाएगा कमाई?

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की सुनामी ला चुकी है. 6 ही दिन में धमाकेदार कमाई के साथ इसने कलेक्शन के लिए कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. अब खबर आ रही है कि मेकर्स ने फिल्म के टिकट सस्ते कर दिए हैं. क्या 'पठान' को इससे और ज्यादा फायदा होगा?

मैं कमा रही हूं ना...आपको क्या प्रॉब्लम है? जब अनुराग कश्यप को बेटी ने दिया जवाब, मिली बड़ी सीख

अपनी आने वाली फिल्म प्यार विद डीजे मोहब्बत के प्रमोशन के दौरान अनुराग कश्यप ने बताया कि कैसे उनकी बेटी आलिया ने पेरेंटिंग पर एक जरूरी सीख दी. जिसे उन्होंने इस फिल्म में इस्तेमाल किया है. अनुराग से बेटी आलिया ने कहा था कि उसे उनकी स्ट्रगल स्टोरी से कोई मतलब नहीं है.

न‍िम्र‍त पर क्यों बरस रही Bigg Boss की कृपा? सबसे कमजोर फिर भी दिया टिकट-टू-फिनाले

निम्रत को शो में बनाए रखने के लिए बिग बॉस ने उन्हें बिना कुछ किए घर का कैप्टन बना दिया और अब सीधा टिकट-टू फिनाले दे दिया. बिग बॉस अपने बायस्ड बिहेवियर के लिए ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस का मजाक उड़ रहा है.

जॉन अब्राहम के करियर के लिए संजीवनी बनेगी 'पठान' की कामयाबी? बैक टू बैक दीं चार फ्लॉप मूवी

'पठान' से शाहरुख खान का भौकाल तो हर तरफ छा ही गया है, मगर फिल्म में विलेन का रोल कर रहे जॉन अब्राहम से भी जनता बहुत इम्प्रेस है. उनके करियर की सबसे बड़ी हिट्स मल्टी-स्टारर फिल्में ही रही हैं. लेकिन क्या 'पठान' से एक बार फिर छाया जॉन का जलवा, उनके करियर के लिए संजीवनी साबित होगा?

Pathaan: शाहरुख खान ने अब 'पठान' पर क्या कहा?

पठान को रिलीज हुए आज 6 दिन हो गए हैं और इन 6 दिनों में फिल्म पठान को जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. थिएटर्स के बाहर अभी भी लोग लाइन में दिख रहे हैं और फिल्म की तारीफ लगातार हर ओर से की जा रही है. अब शाहरुख खान का भी इस फिल्म को लेकर रिएक्शन आया है.

'पठान' की धुआंधार कमाई की तुलना 'गदर' से कर रहे लोग, क्या सनी देओल का 20 साल पुराना जलवा दोहरा रहे हैं शाहरुख?

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ स्पीड से कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने सिर्फ 5 दिन में बहुत सारे बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं और अभी से शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. 'पठान' की जोरदार कमाई देखकर लोगों को सनी देओल की 'गदर' खूब याद आ रही है. लेकिन ये तुलना करना सही है?

Pathaan Worldwide Box Office Collection Day 6: पठान की बादशाहत कायम, 6 दिन में 600 करोड़ का आंकड़ा पार, बॉक्स ऑफिस के बाजीगर बने शाहरुख

Pathaan Box Office Collection Day 6: सोमवार को भी दुनियाभर में पठान की गूंज छाई रही. पठान को भारत के साथ दुनिया भर के लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. शाहरुख के फैंस थियेटर्स तक खिंचे चले आ रहे हैं. आइए जानते हैं छठे दिन पठान की कमाई कैसी रही.

Pathaan Box Office Day 6 Collection: पहले मंडे लुढ़की 'पठान' की कमाई, 300 करोड़ पार, लेकिन नहीं तोड़ पाई KGF 2 का रिकॉर्ड

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने महज 6 दिनों में 300 करोड़ का शानदार कलेक्शन पार किया है. किंग खान के लिए पठान उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. पूरे देश में सिर्फ पठान-पठान ही गूंज रहा है. मूवी लवर्स और किंग खान के फैंस के लिए ये फिल्म किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है.

पठान विवाद को लेकर पहली बार शाहरुख खान ने की बात, बोले- हमारा मकसद भावना आहत करना नहीं

पठान विवाद को लेकर पहली बार शाहरुख खान ने बात की. उन्होंने कहा कि ऑडियंस को एक्टर्स के फिल्मी किरदारों को इतना गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. किसी भी एक्टर का मकसद लोगों की भावनाओं को आहत करना नहीं है. साथ ही वो कहते हैं कि एंटरटेनमेंट को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.

'चांद पर छलांग लगाने की सोचोगे तो ही दसवीं मंजिल तक पहुंच पाओगे', शाहरुख खान का सक्सेस मंत्रा

शाहरुख खान ने बताया कि 2018 में आई फिल्म 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद लोगों ने कहा था कि उनका फिल्मी करियर खत्म हो गया है. उन्होंने बताया कि ऐसा समय भी था जब उन्हें खुद पर कम विश्वास महसूस हुआ. कभी-कभी वो भी डर जाते हैं. किंग खान बताते हैं कि उनके घर पर एक अलग बाथरूम है, जिसमें वो रोते हैं.

Shark Tank India 2: बचपन से हील्स पहनना चाहता था शख्स, मजाक उड़ाते थे दुकानदार, फिर...

शार्क टैंक इंडिया के नए एपिसोड का टीजर सामने आया है. इसमें एक शख्स कहता है कि वो बचपन से हील्स पहनना चाहता था. लेकिन जब भी वो दुकान पर जाता लोग उसके मुंह पर हंसते और कहते कि हील्स लड़कियों के लिए होती है. उनके पास लड़के का साइज नहीं है.

जॉन अब्राहम को अंडरवियर पहना दो, बस काम हो जाएगा, क्यों बोले शाहरुख खान?

शाहरुख खान ने पठान की सक्सेस के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी और उसमें जॉन अब्राहम की जमकर तारीफ की. किंग खान कहते हैं, 'मैं दिल से ये बात मानता हूं कि पठान की बैकबोन जिम है, जिसका किरदार जॉन ने निभाया है.' जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान को गले लगाया. शाहरुख ने जॉन के लिए गाना भी गाया. 

© 2008 - 2023 Webjosh  |  News Archive  |  Contact Us