
School Closed: यूपी के बाद इस राज्य में भी बढ़ी स्कूलबंदी की मियाद, 31 जनवरी तक शैक्षणिक संस्थान बंद
AajTak
School Closed: इससे पहले उत्तराखंड में स्कूलों को 22 जनवरी तक के लिए बंद किया गया था, लेकिन संक्रमण के खतरे को देखते हुए इसकी अवधि आगे बढ़ा दी गई है. इससे पहले यूपी में भी 24 जनवरी से शुरू होने जा रहे स्कूलों को 30 जनवरी तक के लिए बंद रखने की घोषणा की जा चुकी है.
School Closed: राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब उत्तराखंड में भी स्कूल 31 जनवरी तक सभी कक्षाओं के लिए बंद कर दिए गए हैं. सरकार ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने की घोषणा की है. इससे पहले स्कूलों को 22 जनवरी तक के लिए बंद किया गया था, लेकिन संक्रमण के खतरे को देखते हुए इसकी अवधि आगे बढ़ा दी गई है. इससे पहले यूपी में भी 24 जनवरी से शुरू होने जा रहे स्कूलों को 30 जनवरी तक के लिए बंद रखने की घोषणा की जा चुकी है. In a letter dated Jan 22, Uttarakhand Govt extends COVID restrictions in the state till January 31. All Anganwadi Centres and educational institutions up to 12th standard to remain closed, online classes to continue pic.twitter.com/cgLdH5wbDX

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












