
Sara Ali Khan dating cricketer Shubman Gill: सारा अली खान को फिर हुआ प्यार, क्रिकेटर शुभमन गिल पर आया दिल? डिनर डेट का वीडियो वायरल
AajTak
सोशल मीडिया पर सारा अली खान और शुभमन गिल की तस्वीर वायरल हो रही है. एक फैन ने दोनों को रेस्टोरेंट में साथ बैठे स्पॉट किया और इस वीडियो को शेयर किया. वीडियो के बैकग्राउंड में सारा और शुभमन को डिनर करते हुए देखा गया. इस वीडियो को देखने के बाद उनके रिलेशन की बातें होने लगी हैं.
बॉलीवुड को क्या एक और नई एक्ट्रेस-क्रिकेटर की जोड़ी मिलने वाली है. ये हम नहीं कह रहे लेकिन सोशल मीडिया और गॉसिप गलियारों में अटकलें तेज हैं. ये नई जोड़ी हो सकती है सारा अली खान और शुभमन गिल की.
किसे डेट कर रहीं सारा?
जी हां, आपने सही सुना. सोशल मीडिया पर सारा अली खान और शुभमन गिल की तस्वीर वायरल हो रही है. एक फैन ने दोनों को रेस्टोरेंट में साथ बैठे स्पॉट किया और टिकटॉक पर इस वीडियो को शेयर किया. वीडियो के बैकग्राउंड में सारा और शुभमन को डिनर करते हुए देखा गया. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल होने लगा और दोनों के डेटिंग की खबरें उड़ने लगीं. वीडियो में सारा पिंक आउटफिट में नजर आईं और शुभमन व्हाइट-ग्रीन शर्ट में दिखे.
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने लिए मजे
इस वीडियो को देखने के बाद उनके रिलेशन की बातें होने लगी हैं. वायरल वीडियो की टाइमिंग इसलिए भी खास है क्योंकि शुभमन गिल के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट करने की खबरें थीं. मगर लगता है हाल फिलहाल में दोनों का ब्रेकअप हो गया है. सारा और शुभमन ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया है. इन सभी चर्चाओं के बीच शुभमन का सारा अली खान के साथ दिखना शोबिज इंडस्ट्री में हॉट टॉपिक बना हुआ है. हालांकि अभी डेटिंग की खबरों पर सारा और शुभमन की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. तब तक के लिए लोगों को मजे लेने का मौका जरूर मिल गया है.
Shubman gill dating sara ali khan after dating sara tendulkar be like pic.twitter.com/1iJzz6gjFg

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










