
Sanjana Sanghi के साथ अमेरिकन एयरलाइन्स का बुरा बर्ताव, खफा एक्ट्रेस ने की माफी की मांग
AajTak
एक्ट्रेस की शिकायत है कि इस एयरलाइन के एक क्रू मेंबर ने उनके साथ बहुत रूड बर्ताव किया. वे लिखती हैं- 'हाल ही में दिल्ली से JFK गई अमेरिकन एयरलाइन्स से और इस दौरान एक क्रू मेंबर ने कई बार मेरे साथ रूड बिहेव किया. मैं माफी की मांग करती हूं और उम्मीद करती हूं कि भविष्य में दूसरे किसी पैसेंजर को इस तरह का बुरा अनुभव ना हो.'
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस संजना सांघी हाल ही में एक बुरे एयरलाइन एक्सपीरियंस से गुजरीं. अमेरिकन एयरलाइन्स से ट्रैवल करते समय संजना के साथ प्लेन के एक क्रू मेंबर ने हद बदतमीजी की थी. इस घटना का संजना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिक्र किया और एयरलाइन्स से उनके बर्ताव के लिए माफी की मांग की है.
More Related News













