
Sanath Jayasuriya: पहले गेंद और बल्ले से करते थे कमाल... अब 'गुरुजी' बनकर पलटी श्रीलंकाई टीम की किस्मत, भारत-ऑस्ट्रेलिया सब फेल!
AajTak
श्रीलंका पिछले एक साल के अंदर भारत, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसी टीमों को धूल चटा चुका है. श्रीलंकाई टीम के शानदार प्रदर्शन में हेड कोच सनथ जयसूर्या का अहम रोल रहा है. जयसूर्या की कोचिंग में श्रीलंकाई टीम को संजीवनी मिली है.
श्रीलंकाई टीम भले ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई... मगर वो मैदान पर बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटा रही है. चरिथ असलंका की अगुवाई में श्रीलंकाई टीम ने हाल ही में वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ किया था. उस सीरीज के दूसरे मुकाबले में तो श्रीलंका ने 174 रनों से जीत हासिल की, जो रनों के हिसाब कंगारू टीम पर वनडे इंटरनेशनल में उसकी सबसे बड़ी जीत रही.
बड़ी-बड़ी टीमों को श्रीलंका ने किया चित
ऑस्ट्रेलिया ही क्यों... श्रीलंका पिछले एक साल के अंदर अपने घर पर भारत, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसी देशों को धूल चटा चुका है. श्रीलंका के इस शानदार प्रदर्शन में टीम के हेड कोच सनथ जयसूर्या का अहम रोल रहा है. जयसूर्या के कोच बनने के बाद श्रीलंकाई टीम की किस्मत में बदलाव देखने को मिला है. जयसूर्या को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद श्रीलंका का हेड कोच नियुक्त किया गया था. बतौर हेड कोच जयसूर्या ने अपनी टीम की किस्मत पलट दी है.
सबसे पहले सनथ जयसूर्या की कोचिंग में श्रीलंका ने पिछले साल भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से मात दी. श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत को अपने घर पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में शिकस्त दी, जो उसके लिए काफी खास पल था. इससे पहले अगस्त 1997 में अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था. गुरु जयसूर्या के मार्गदर्शन में श्रीलंका ने फिर इंग्लैंड को ओवल टेस्ट मैच में 8 विकेट से पराजित किया, जो अंग्रेजों के खिलाफ इस टीम की 10 सालों में पहली टेस्ट जीत रही.
इसके बाद श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज में 2-0 की जीत दर्ज की. फिर वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका दौरे पर आई, जहां मेहमानों को वनडे और टी20 सीरीज दोनों में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने फिर अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कराई, वहीं वनडे सीरीज में कीवियों के विरुद्ध 2-0 से जीत हासिल की. श्रीलंका को इसके बाद जरूर कीवियों के खिलाफ उसकी धरती पर वनडे और टी20 सीरीज में 1-2 के समान अंतर से हार मिली. साथ ही श्रीलंका ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को भी 0-2 से गंवाया.
अब कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर श्रीलंका ने बता दिया है कि उसके पुराने दिन जल्द ही लौटने वाले हैं. देखा जाए तो श्रीलंकाई टीम का क्रिकेट इतिहास काफी स्वर्णिम रहा है. अर्जुन रणुतंगा की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम 1996 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत चुकी है. साथ ही 2007 और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भी इस टीम ने फाइनल का सफर तय किया. वहीं 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने खिताबी जीत हासिल की थी.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











