
Sanak Trailer: 'शांत हूं तो नौ लोग मरे हैं एक बार सनक गई तो...' विद्युत जामवाल का पावर पैक्ड एक्शन
AajTak
यह फिल्म अस्पताल में हाइजैक और वहां से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कहानी पर बनी है. अगर काउंटडाउन एक्शन स्टंट की बात करें तो, दर्शक तीन गुना एड्रेनालाईन की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि सनक में रोंगटे खड़े कर देने वाला जबरदस्त एक्शन है.
बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म सनक का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एलईडी स्क्रीन को स्मैश करते हुए एंट्री लेने का लाइव विजुअल पेश करने के बाद, डिज्नी प्लस हॉटस्टार के 'सनक- होप अंडर सीज' के निर्माता ने एक्शन से भरे ट्रेलर से पर्दा हटा दिया है.
More Related News













