
Samsung 2024 QLED 4K Premium TV भारत में लॉन्च, ये है कीमत और ऐसे हैं फीचर्स
AajTak
Samsung 2024 QLED 4K Premium TV को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसमें तीन स्क्रीन साइज के टीवी को पेश किया है. यह एक शानदार टीवी है, जिसमें कई दमदार फीचर्स दिए हैं. इतना ही नहीं, इसमें बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस और 3D साउंड इफेक्ट्स का फायदा मिलता है. इसके साथ सोलर सेल का रिमोट मिलता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Samsung ने भारत में अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर लॉन्च कर दिया है. इसका नाम Samsung 2024 QLED 4K Premium TV है. यह 4K सपोर्ट के साथ आता है. इसमें दमदार फीचर्स दिए हैं. इसमें Quantum Dot technology और Quantum HDR का इस्तेमाल किया गया है.
Samsung ने अपनी इस लेटेस्ट सीरीज को तीन वेरिएंट में पेश किया है. यह 55 Inch, 65Inch और 75 Inch के साइज में आता है. कस्टमर चाहें तो इन टीवी को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Samsung.com और Amazon.in के नाम शामिल हैं .
Samsung की न्यू टीवी में Quantum Processor Lite 4K का इस्तेमाल किया है, जो 100 पर्सेंट कलर वॉल्यूम का इस्तेमाल करते हैं. यह क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी और Quantum HDR सपोर्ट के साथ आती है. यह टीवी अपग्रेडेड 4K का इस्तेमाल करता है. साथ ही यह रेजोल्यूशन को भी बेहर करता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F54 5G हुआ सस्ता, अब इतने में मिलेगा 108MP कैमरे वाला फोन
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Q-Symphony साउंड टेक्नलॉजी का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें Dual LED का इस्तेमाल किया है. इसमें यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सीपिरियंस के लिए Motion Xcelerator का इस्तेमाल कर पाएंगे.
सैमसंग के इस स्मार्ट टीवी के डिजाइन की बात करें तो इस सीरीज में स्लीक और मॉडर्न डिजाइन दिया है. कंपनी ने बताया कि यह AirSlim डिजाइन के साथ आता है. यह दीवार पर लगने का बाद काफी खूबसूरत लगेगा.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









