
Salman Khan की कमिटमेंट है सिंगल Main Chala, हीरोइन Pragya Jaiswal संग निभाया वादा
AajTak
सलमान खान का ये गाना उनकी हालिया रिलीज फिल्म अंतिम के लिए बना था. पूरी शूटिंग होने के बाद जब फिल्म बनी तो मेकर्स को लगा कि ये सॉन्ग फिल्म की थीम को सपोर्ट नहीं कर रहा. फिर क्या था गाने को हटा दिया गया. जब ये बात इस गाने में सलमान की हीरोइन बनीं प्रज्ञा जायसवाल को पता चली तो उनका शॉक्ड होना बनता था.
अगर आप सलमान खान के सिंगल सॉन्ग 'मैं चला' को देख ये सोच रहे कि क्यों सलमान खान ये गाना कर रहे हैं, तो उसका जवाब आपको इस रिपोर्ट में मिलेगा. सलमान खान ने ही कहा है कि एक बार वो जो कमिटमेंट कर देते हैं तो अपने आप की भी नहीं सुनते. बस सलमान खान का सिंगल सॉन्ग इसी कमिटमेंट का नतीजा है, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं.
More Related News













