
Saif Ali Khan के घर चोर के दाखिल होने की मिस्ट्री बरकरार, देखें रणभूमि
AajTak
मुंबई में फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले का आरोपी अभी भी फरार है. हमले के 38 घंटे बाद भी मुंबई पुलिस के पास कोई ठोस सुराग नहीं है. पुलिस पहले चोरी का मोटिव बता रही थी, लेकिन अब उसके दावों में उलझन दिख रही है. सैफ की सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में ढाई इंच का चाकू फंसा था. सैफ अब खतरे से बाहर हैं. हमले के पीछे का असली कारण और आरोपी की पहचान अभी भी रहस्य बनी हुई है. मुंबई पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में 14 जनवरी को शाहरुख खान के घर मन्नत की रेकी करता दिख रहा एक व्यक्ति. इस व्यक्ति की कद-काठी सैफ अली खान पर हमला करने वाले से मिलती-जुलती बताई जा रही है. रेकी करने वाला व्यक्ति चर्च की प्रॉपर्टी से सीढ़ी लगाकर मन्नत के अंदर झांकने की कोशिश करता दिखा. पुलिस इस कनेक्शन की जांच कर रही है. सैफ पर हमले के दो दिन पहले हुई इस रेकी से कई सवाल खड़े हो गए हैं. हमास और इजरायल के बीच बंधक रिहाई समझौते का खुलासा. एक इजरायली बंधक के बदले 50 से अधिक फिलिस्तीनी कैदी होंगे रिहा. कुल 2000 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की संभावना. नेतन्याहू कैबिनेट को समझौते पर मंजूरी देनी है. इधर, मुंबई में शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर एक संदिग्ध व्यक्ति का CCTV फुटेज सामने आया. 14 जनवरी की रात का यह वीडियो सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा रहा है. पुलिस जांच में जुटी.

'बिग बॉस 19' के बाद पलटी प्रणित मोरे की किस्मत! चंद लम्हों में सोल्ड आउट हुआ कॉमेडियन का स्टैंडअप शो
प्रणित मोरे ने 'बिग बॉस' के बाद अपना पहला स्टैंडअप शो अनाउंस किया था. ये खास बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की मौजूदगी में रखा गया थो था, जिसकी देखते ही देखते सभी टिकट्स बिक गईं.












