
तलाक के बाद मुश्किल रही बेटियों की परवरिश, नहीं बन पाए 'दोस्त'! अर्जुन रामपाल बोले- गर्लफ्रेंड के साथ...
AajTak
मेहर जेसिया से तलाक के बाद अर्जुन रामपाल बेटियों से दूर नहीं हुए. उन्होंने एक्स-वाइफ के साथ मिलकर उनकी परवरिश की है. बेटियों के साथ उनका रिश्ता हर दिन कुछ सीखने वाला रहा है. वहीं वो बताते हैं कि बेटियां गर्लफ्रेंज गैब्रिएला के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
अर्जुन रामपाल का उनकी एक्स-वाइफ मेहर जेसिया से 2018 में तलाक हो चुका है. लेकिन दोनों मिलकर अपनी दो बेटियों- माहिका और मायरा की परवरिश कर रहे हैं. इसके बाद अर्जुन गैब्रिएला डेमेट्रियड्स संग रिलेशनशिप में आए, और लिव-इन रहते ही दो बेटों का वेलकम किया. अर्जुन बताते हैं कि चारों बच्चों में गहरा नाता है. एक्स वाइफ के साथ को-पेरेंटिंग करना उनके लिए एक सबक जैसा रहा है.
आसान नहीं को-पेरेंटिंग
अर्जुन हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की. उन्होंने पेरेंटिंग को दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती बताया और कहा कि- छोटी-छोटी बातों के लिए वो आप पर निर्भर रहते हैं, हमेशा आपके इर्द-गिर्द घूमते हैं. आप उनकी दुनिया होते हैं. फिर जब उन्हें अपने छोटे पंख मिलते हैं और वो आपके घोंसले से बाहर निकलकर जिंदगी, दोस्ती और अपने दुख-सुख का अनुभव करते हैं, तो आप अचानक एक दर्शक बन जाते हैं.
अर्जुन ने आगे कहा- जाहिर है, वो जानते हैं कि आप हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. लेकिन ये आसान नहीं है, ये पूरी तरह से एक अलग रिश्ता है. आप ये नहीं कह सकते कि दबाव उस पर है या मुझ पर. ये एक ऐसा रिश्ता है जिसका लगातार विकास हो रहा है. वो हर रोज बदल रहे हैं. जैसे-जैसे वो बड़ी होती हैं, मेरी बेटियों की अलग तरह की बातचीत होती है- बॉयफ्रेंड, दोस्त और उनकी अपनी दुनिया, जिसमें आपका हमेशा वेलकम नहीं होता.
बड़ी हो चुकी हैं अर्जुन की बेटियां
अर्जुन की बेटी माहिका 23 साल की हैं और मायरा 20 की. ये अर्जुन रामपाल के लिए भी एक सीखने का सफर रहा है. उन्होंने शेयर किया कि- हम सभी अपनी जिंदगी में इस दौर से गुजरे हैं. आप अपने माता-पिता से चिपके रहते हैं, जब आपको आजादी मिलती है और आप बाहर निकलते हैं, तो आप सोचते हैं 'मैं ये कर सकता हूं'. आप थोड़ा आगे बढ़ते हैं और फिर जब आपके अपने बच्चे होते हैं, तो आपको एहसास होता है कि पहले कैसा था. तब आप ज्यादा तारीफ करते हैं और वापस आते हैं. बच्चों के साथ मेरा रिश्ता हमेशा बढ़ता रहेगा.

'बिग बॉस 19' के बाद पलटी प्रणित मोरे की किस्मत! चंद लम्हों में सोल्ड आउट हुआ कॉमेडियन का स्टैंडअप शो
प्रणित मोरे ने 'बिग बॉस' के बाद अपना पहला स्टैंडअप शो अनाउंस किया था. ये खास बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की मौजूदगी में रखा गया थो था, जिसकी देखते ही देखते सभी टिकट्स बिक गईं.












