
गैब्रिएला से सगाई के बाद चर्चा में आईं मेहर जेसिया, कौन हैं अर्जुन रामपाल की पहली पत्नी?
AajTak
धुरंधर की सफलता के बीच अर्जुन रामपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियाडिस से सगाई की खबर शेयर की है. इसके बाद फैंस उनकी एक्स-वाइफ मेहर जेसिया के बारे में जानने को एक्साइटेड हैं. मेहर संग अर्जुन का 21 साल का रिश्ता रहा था.
5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई 'धुरंधर' के बाद अर्जुन रामपाल अपनी शानदार परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में हैं. इस स्पाई-एक्शन फिल्म में ‘मेजर इकबाल’ का किरदार निभाने वाले अर्जुन ने खास तौर पर 26/11 अटैक वाले सीन में लोगों का दिल जीत लिया. इसी बीच अर्जुन ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बड़ी खुशखबरी भी शेयर की, जिसके बाद से उनकी पहली पत्नी की चर्चा शुरू हो गई.
सगाई कर चुके हैं अर्जुन
अर्जुन रामपाल ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियाडिस से सगाई कर ली है. दोनों पिछले 6 सालों से एक-दूसरे के साथ हैं और उनके दो बेटे हैं- आरिक और आरिव. इस कपल ने ये खुशखबरी रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में अपने अपीयरेंस के दौरान दी. सगाई की खबर सामने आते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए और इसी के साथ अर्जुन की एक्स-वाइफ मेहर जेसिया को लेकर भी लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई.
कौन हैं मेहर जेसिया
मेहर जेसिया 80 के दशक की सबसे मशहूर मॉडल्स में से एक रही हैं. उन्होंने फेमिना मिस इंडिया जीतकर अपने करियर की शुरुआत की और जल्द ही एक सुपरमॉडल बन गईं. साल 1986 में फेमिला मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व मिस यूनिवर्स पेजेंट में किया. 1980 के दशक में करियर शुरू करने वाली मेहर को भारत की पहली पीढ़ी की सुपरमॉडल्स में गिना जाता है.
मधु सप्रे, फिरोज गुर्जाल, श्यामोली वर्मा और अब्बा ब्रेडमेयर जैसी मॉडल्स के साथ मेहर ने भारतीय फैशन को ग्लोबल मंच पर पहचान दिलाई. उनकी खूबसूरती, कॉन्फिडेंस और ग्रेस उन्हें बाकी मॉडल्स से अलग बनाती थी. वो कई बड़े फैशन मैगजीन्स के कवर पर नजर आईं और टॉप डिजाइनर्स के लिए रैम्प वॉक भी किया.

'बिग बॉस 19' के बाद पलटी प्रणित मोरे की किस्मत! चंद लम्हों में सोल्ड आउट हुआ कॉमेडियन का स्टैंडअप शो
प्रणित मोरे ने 'बिग बॉस' के बाद अपना पहला स्टैंडअप शो अनाउंस किया था. ये खास बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की मौजूदगी में रखा गया थो था, जिसकी देखते ही देखते सभी टिकट्स बिक गईं.












