
अचानक हुई थी रेखा की शादी, अमिताभ संग रिश्ता टूटने का दर्द नहीं झेल पाई एक्ट्रेस, दोस्त का दावा
AajTak
एक्ट्रेस रेखा की पर्सनल लाइफ में कई परेशानियां आई थीं. शादीशुदा अमिताभ बच्चन संग रिश्ता टूटने के बाद, वो बेहद उदास हुईं. हालांकि इसी के बाद उन्होंने शादी कर ली, जो ज्यादा समय तक नहीं चल पाई. अब, रेखा की दोस्त ने एक्ट्रेस के रिश्तों पर बात की है.
बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस रेखा की अदाओं का हर कोई दीवाना रहता है. उनका अंदाज सभी के दिलों पर राज करता है. मगर रेखा को आजतक एक मुकम्मल प्यार नहीं मिल पाया. उनका रिश्ता 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन संग था. लेकिन अमिताभ और रेखा का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया क्योंकि एक्टर पहले से ही शादीशुदा थे.
रेखा और अमिताभ का रिश्ता किसी से नहीं छिपा. इंडस्ट्री में हर कोई उनके अफेयर के बारे में जानता था. मगर अमिताभ ने कभी अपने रिश्ते को पब्लिकली नहीं स्वीकार किया. हाल ही में रेखा की दोस्त और फैशन डिजाइनर बीना रमानी ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस के अमिताभ संग रिश्ते और उनकी शादी पर खुलकर बात की.
रेखा की लव लाइफ पर क्या बोलीं उनकी दोस्त बीना रमानी?
बीना रमानी ने दावा किया कि रेखा, अमिताभ बच्चन से बेहद प्यार करती थीं. लेकिन वो ये भी जानती थीं कि एक्टर कभी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करेंगे. बीना रमानी ने ये भी कहा कि अमिताभ से रिश्ता टूटने के बाद, रेखा काफी दुखी थीं. वो किसी सही इंसान के साथ शादी करना चाहती थीं. तभी उन्होंने एक्ट्रेस की मुलाकात बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से कराई.
रेखा की दोस्त मुकेश अग्रवाल से दिल्ली में एक पार्टी में मिली थीं. बीना बताती हैं कि मुकेश अग्रवाल रेखा के सबसे बड़े फैन थे. उन्हें एक्ट्रेस की जिंदगी का हर पहलू मुंह जुबानी याद था. हालांकि वो दिखने में उतने हैंडसम नहीं थे, जितनी खूबसूरत रेखा थीं. एक्ट्रेस की दोस्त ने कहा कि मुकेश रेखा से मिलने के लिए बेताब थे.
कैसे हुई रेखा और मुकेश अग्रवाल की मुलाकात?

'बिग बॉस 19' के बाद पलटी प्रणित मोरे की किस्मत! चंद लम्हों में सोल्ड आउट हुआ कॉमेडियन का स्टैंडअप शो
प्रणित मोरे ने 'बिग बॉस' के बाद अपना पहला स्टैंडअप शो अनाउंस किया था. ये खास बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की मौजूदगी में रखा गया थो था, जिसकी देखते ही देखते सभी टिकट्स बिक गईं.












