
अमिताभ के राजनीतिक करियर ने तोड़ा रेखा की शादी का सपना! करीबी दोस्त का शॉकिंग दावा
AajTak
सालों बाद रेखा-अमिताभ के रिश्ते पर करीबी दोस्त बीना रमानी ने शॉकिंग दावा कर दिया है. उनका कहना है कि रेखा अमिताभ को अपना मानती थीं, चाहती थीं कि वो उन्हें पब्लिकली स्वीकारें. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, जिसके बाद रेखा ने बिजनेसमैन से शादी की.
रेखा और अमिताभ बच्चन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फिल्म 'सिलसिला' और बादी कई फिल्मों में बहुत लाजवाब थी. ये दोनों ऑफ-स्क्रीन भी काफी करीब माने जाते थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में, डिजाइनर बीना रमानी ने उनके रिलेशनशिप पर बात की. बीना रेखा की अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. उन्होंने दावा किया कि कैसे रेखा चाहती थीं कि अमिताभ बच्चन पब्लिकली उनके साथ अपने रिश्ते को स्वीकार कर लें.
हालांकि, उस समय अमिताभ बच्चन की शादी जया बच्चन से हो चुकी थी. बीना ने दावा किया कि अमिताभ का राजनीतिक करियर ही वो कारण था जिसने उन्हें रेखा के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने से रोक दिया.
रेखा को थी अमिताभ से प्यार की आस?
बीना ने एएनआई से बात की और रेखा के बचपन को याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे रेखा अपने सुपरस्टार पिता जेमिनी गणेशन के साथ अपने उलझे हुए रिश्ते से जूझ रही थीं. क्योंकि वो शादी के बिना पैदा हुई थीं. बीना ने कहा- रेखा बहुत अच्छी दोस्त थीं. वो बचकानी थीं. वो प्योर हैं. अगर उन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ नासमझ कदम उठाए, तो वो मासूमियत की वजह से थे.
'वो अपने बचपन के जाल में फंसी हुई थीं. मां और पिता के बीच, उन्हें प्यार की लालसा रही होगी, जो उन्हें पूरी तरह से मिल नहीं पाया. और फिर बहुत कम उम्र में 13-14 साल की उम्र में, उन्होंने काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने सही मायने में बचपन का आनंद नहीं लिया.'
गहरा था अमिताभ-रेखा का रिश्ता?

'बिग बॉस 19' के बाद पलटी प्रणित मोरे की किस्मत! चंद लम्हों में सोल्ड आउट हुआ कॉमेडियन का स्टैंडअप शो
प्रणित मोरे ने 'बिग बॉस' के बाद अपना पहला स्टैंडअप शो अनाउंस किया था. ये खास बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की मौजूदगी में रखा गया थो था, जिसकी देखते ही देखते सभी टिकट्स बिक गईं.












