Russia Ukraine War: रूस का फेसबुक के खिलाफ एक्शन, आंशिक तौर पर लगाई पाबंदी
ABP News
रूस ने फेसबुक पर आंशिक प्रतिबंध लगा दिया है. रूस ने ये कदम फेसबुक द्वारा क्रेमलिन समर्थित कई मीडिया के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने के बाद उठाया है.
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस ने फेसबुक पर आंशिक प्रतिबंध लगा दिया है. रूस ने ये कदम फेसबुक द्वारा क्रेमलिन समर्थित कई मीडिया के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने के बाद उठाया है. रूसी राज्य संचार देखने वाले एजेंसी Roskomnadzor ने शुक्रवार को कहा कि उसने फेसबुक से मांग की वह समाचार एजेंसी RIA नोवोस्ती, राज्य टीवी चैनल Zvezda और क्रेमलिन समर्थक समाचार साइटों Lenta.Ru और Gazeta.Ru पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दे. एजेंसी ने कहा कि फेसबुक ने मीडिया आउटलेट्स को बहाल नहीं किया है.
Roskomnadzor ने कहा कि "आंशिक प्रतिबंध" शुक्रवार से प्रभावी होगा. लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ कि वास्तव में इस कदम का क्या मतलब है. अपने आधिकारिक बयान में, Roskomnadzor ने "रूसी मीडिया की सुरक्षा के उपायों" के रूप में अपनी कार्रवाई की घोषणा की. इसने कहा कि रूस के विदेश मंत्रालय और अभियोजक जनरल के कार्यालय ने पाया कि फेसबुक मौलिक मानवाधिकारों और स्वतंत्रता के साथ-साथ रूसी नागरिकों के अधिकारों और स्वतंत्रता के उल्लंघन में उलझा हुआ है.