Russia Ukraine War: बमबारी और टैंकों के शोर के बीच कीव के अंडरग्राउंड शेल्टर में हुआ बच्ची का जन्म, यूक्रेन सरकार ने नाम दिया ‘फ्रीडम’
ABP News
Russia Ukraine War: विदेश मंत्रालय ने कहा, “पहले (हमारी जानकारी के अनुसार) शिशु का जन्म कीव के एक शेल्टर में हुआ था. जमीन के नीचे, जलती हुई इमारतों और रूसी टैंकों के बगल में.'
Russia Ukraine War: यूक्रेन में जंग के शोलों के बीच कीव के एक शेल्टर में आश्रय लेने वाली एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बच्ची की तस्वीर शेयर की है और कहा है कि इस बच्ची को ‘आजादी’ नाम दिया जाएगा.
विदेश मंत्रालय ने ट्वीट में लिखा, “पहले (हमारी जानकारी के अनुसार) शिशु का जन्म कीव के एक शेल्टर में हुआ था. जमीन के नीचे, जलती हुई इमारतों और रूसी टैंकों के बगल में... हम उसे आज़ादी कहेंगे! यूक्रेन में विश्वास करें #StandWithUkrain
More Related News