
RR vs LSG IPL 2023: जीते हुए मैच को राजस्थान ने 'जबरन' फंसाया, 23 गेंदों में गिरे 4 विकेट, लखनऊ ने कर दिया खेल!
AajTak
RR vs LSG IPL 2023 Match analysis: जयपुर में खेले जा रहे जिस मैच को देखकर लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स की टीम आसानी से जीत लेगी, उस मैच में केएल राहुल की लखनऊ सुपरजायंट्स ने महज 23 गेंदों के अंदर पलट दिया. मैच आखिरी ओवर्स तक जरूर गया, लेकिन जीत लखनऊ के हाथ लगी. लखनऊ ने इस मैच को 10 रनों से जीता.
वो कहते हैं ना, जब तक जीत ना जाओ. तब तक जीत पूरी ना समझो. आईपीएल में टॉपर राजस्थान रॉयल्स अपने होमग्राउंड जयपुर में पर खेल रही थी. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ उनकी जीत निश्चित लग रही थी. लग रहा था कि राजस्थान अपना पाचवां मैच जीत लेगी. लेकिन फिर गलतियों की ऐसी शुरुआत की, जहां से उनके हाथ से बाजी निकलती चली गई. लखनऊ को मैच में 10 रन से जीत मिली.
राजस्थान की टीम मैच को अपनी लगातार की हुई गलतियों की वजह से हार गई. क्योंकि, राजस्थान की जीत का प्लेटफॉर्म सेट लग रहा था, पर फिर 12वें ओवर से राजस्थान ने अपनी पकड़ मैच से कमजोर की और यहां से लखनऊ के गेंदबाजों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया.
वैसे मैच में एकबारगी को तो लग रहा था कि यह मैच संजू सैमसन की टीम राजस्थान आसानी से जीत लेगी. लेकिन फिर उन्होंने 23 गेंदों के अंदर 4 विकेट खो दिए. 11.3 ओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम बिना विकेट खोए 87 रन बना चुकी थी. लेकिन फिर 15.1 ओवर तक उनका स्कोर 123/ 4 पर हो गया था. सबसे पहले यशस्वी जायसवाल 44 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर आवेश खान को कैच थमा बैठे. यह राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट था.
थोड़ी देर बाद स्टोइनिस का मैजिक मैदान पर फिर से चला, जब उन्होंने सेट लग रहे जोस बटलर (40) को रवि बिश्नोई के हाथों कैच थमा दिया. जोस ने अपनी पारी में एक छक्का और चार चौके लगाए.
इसके बाद आए कप्तान संजू सैमसन से उम्मीद थी कि वह धमाका करेंगे लेकिन वह महज 2 के व्यक्तिगत स्कोर पर अमित मिश्रा के थ्रो पर रन आउट हो गए. .संजू का इस आईपीएल में प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है, जिस बात की उनसे उम्मीद की जा रही है.
फिर पिच पर आए गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जीत में हीरो बने शिमरॉन हेटमायर. लग रहा था कि वह मैच को आसानी से राजस्थान की गिरफ्त में कर देंगे. पर वह महज 2 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर कप्तान केएल राहुल को कैच दे बैठे. हेटमायर राजस्थान के चौथे विकेट थे. इसके बाद मैदान पर उतरे देवदत्त पड्डिकल (26) और रियान पराग (15 नॉट) ने मैच में राजस्थान का किला लड़ाने की खूब कोशिश की. लेकिन तब तक राजस्थान की उम्मीदें खत्म हो चुकी थीं.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











