
Recession in US: 'अब नहीं आएगी अमेरिका में मंदी' ट्रंप के एक फैसले से गोल्डमैन सैक्स का यू-टर्न
AajTak
New York में 1 P.M. से पहले गोल्डमैन का अनुमान था कि अगले 12 महीने में अमेरिका में 65 फीसदी मंदी आने की संभावना है. वहीं ट्रंप के सोशल मीडिया पर 90 दिन तक टैरिफ रोकने के पोस्ट के बाद अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी आई और गोल्डमैन सैक्स ने मंदी के पुर्वानुमान को 2:10 p.m पर वापस लिया.
डोनाल्ड ट्रंप व्यापार नीतियों (Trump Trade Policy) की वजह से गोल्डमैन सैक्स ने यू-टर्न ले लिया है. पहले Goldman Sachs ने कहा था कि ट्रंप के हैवी टैरिफ अमेरिका को मंदी (Recession in US) की ओर लेकर जा रहा है. लेकिन अब मंदी के पुर्वानुमान को वापस ले लिया है. यह फैसला तब हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन को छोड़कर बाकी देशों पर टैरिफ लगाने को 90 दिनों के लिए रोक दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने 2 अप्रैल को लागू किए गए अधिकांश नए टैरिफ पर 90 दिनों की रोक दी. वहीं चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू करने का ऐलान किया. पहले 104 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया था, लेकिन चीन की तरफ से 84 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद यूएस ने इस टैरिफ को बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया.
इस एक फैसले से गोल्डमैन सैक्स ने लिया यू-टर्न हालांकि निवेश बैंक Goldman Sachs को अभी भी उम्मीद है कि नीतिगत अनिश्चितता के कारण इस साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तीव्र मंदी आने की संभावना है. New York में 1 P.M. से पहले गोल्डमैन का अनुमान था कि अगले 12 महीने में अमेरिका में 65 फीसदी मंदी आने की संभावना है. वहीं ट्रंप के सोशल मीडिया पर 90 दिन तक टैरिफ रोकने के पोस्ट के बाद अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी आई और गोल्डमैन सैक्स ने मंदी के पुर्वानुमान को 2:10 p.m पर वापस लिया.
सोमवार को जन हेट्जियस के नेतृत्व में गोल्डमैन अर्थशास्त्रियों ने टैरिफ लागू होने पर अपना नजरिया मंदी की ओर मोड़ दिया था और संभावना को 35 प्रतिशत से बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर दिया था. पिछले सप्ताह जेपी मॉर्गन ने इस वर्ष अमेरिका में मंदी की संभावना को 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दिया था.
कितनी तेजी से बढ़ेगी अमेरिकी इकोनॉमी हालांकि ट्रंप के फैसले के बाद गोल्डमैन ने अपना अनुमान बदला, लेकिन अब भी गोल्डमैन 2025 में केवल 0.5% अमेरिकी आर्थिक विकास का अनुमान लगाता है और अभी भी अगले वर्ष के भीतर मंदी की 45% संभावना देखता है. अन्य अर्थशास्त्री भी सतर्क हैं. कई लोगों ने 2 अप्रैल को पहले दौर के टैरिफ की घोषणा के बाद से अपने विकास अनुमानों को कम कर दिया है और महंगाई के पूर्वानुमान को बढ़ा दिया है.
अभी भी मंदी की संभावना इस बीच, जेपी मॉर्गन के मुख्य अमेरिकी अर्थशास्त्री माइकल फेरोली को अब उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व सितंबर तक ब्याज दरों में कटौती को टाल देगा. उन्होंने पहले जून में दरों में कटौती की भविष्यवाणी की थी. जेपी मॉर्गन ने हाल ही में यह भी चेतावनी दी थी कि शुल्क वृद्धि अभी भी अर्थव्यवस्था को मंदी में धकेल सकती है. उन्होंने कहा कि ट्रंप के पदभार संभालने के बाद से शुल्कों में कुल वृद्धि अब $300 बिलियन से अधिक की टैक्स वृद्धि के बराबर है.













