
Ravindra Jadeja IPL: 'RCB में आ जाओ जड्डू, पूजा करेंगे', सर जडेजा के VIRAL ट्वीट से मची सनसनी!
AajTak
क्या रवींद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? ऐसे सवाल तमाम क्रिकेट फैन्स सोशल मीडिया पर उठा रहे हैं. हाल में जडेजा की धोनी संग अनबन की खबरें सामने आईं थी. वहीं गुजरात के खिलाफ क्वालिफायर 1 मैच जीतने के बाद भी जडेजा ने एक रहस्यमयी ट्वीट किया. जिससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि वह चेन्नई के फैन्स से खुश नहीं हैं.
रवींद्र जडेजा को लेकर ट्विटर पर क्रिकेट फैन्स ने Come to RCB (आरसीबी में आ जाओ) हैशटैग ट्रेंड करवा दिया. ट्विटर पर रवींद्र जडेजा को लेकर फैन्स ने मांग कर डाली कि उन्हें RCB में आ जाना चाहिए. जडेजा को लेकर ट्विटर पर फैन्स ने हैशटैग Come to RCB के साथ ट्वीट किया. दरअसल, कुछ दिनों से इस बात की खबरें सामने आ रही हैं कि रवींद्र जडेजा का चेन्नई के फैन्स सपोर्ट नहीं कर रहे हैं.
इसी बीच 'सर जडेजा' के एक ट्ववीट से सनसनी मच गई है, जो उन्होंने 'मोस्ट वैल्युएबल असेट ऑफ द मैच' का अवॉर्ड जीतने के बाद किया.
वहीं धोनी के साथ भी सर जडेजा की अनबन की खबरें सामने आईं, हालांकि गुजरात के खिलाफ मैच में धोनी और जडेजा में विवाद जैसी कोई चीज देखने को नहीं मिली. लेकिन मैच के बाद जडेजा ने एक ट्वीट कर दिया. जिससे इस बात की संभावनाएं जोर पकड़ने लगी हैं कि 'सर जडेजा' चेन्नई के फैन्स से सपोर्ट नहीं मिलने के कारण खुश नहीं हैं. रवींद्र जडेजा को लेकर Come to RCB हैशटैग 24 मई को काफी देर तक ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा. रवींद्र जडेजा को लेकर एक यूजर ने लिखा- उन्हें चेन्नई के फैन्स का सपोर्ट नहीं मिल रहा है. वहीं एक ट्विटर यूजर ने यहां तक लिख दिया कि आरसीबी में आ जाओ, आपकी भगवान की तरह पूजा करेंगे.
"कोहली CSK की टीम में आ जाएं' दूसरे यूजर ने लिखा- RCB फैन्स चाह रहे हैं कि जड्डू उनकी टीम में आ जाएं, वहीं चेन्नई के फैन्स कह रहे हैं कोहली को ट्रॉफी जीतनी है तो CSK में आ जाएं.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












