
Ravindra Jadeja Family Dispute: 'जडेजा परिवार' में पहले भी हुआ घमासान, रिवाबा के खिलाफ ससुर अनिरुद्ध और ननद नयनाबा ने खोला था मोर्चा
AajTak
Ravindra Jadeja Update: रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा के इंटरव्यू के बाद बवाल मच गया है. दरअसल, इस इंटरव्यू में जडेजा के पिता ने कई चौंकाने वाले आरोप लगाए. अब जडेजा ने अपने पिता द्वारा खुद पर और पत्नी रिवाबा जडेजा पर लगाए गए आरोपों पर सफाई दी है. हालांकि, ससुर अनिरुद्ध सिंह और ननद नयनाबा पहले भी रिवाबा के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं.
Ravindra Jadeja father Anirudh Interview: रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह के इंटरव्यू के बाद अब जडेजा परिवार का कलह सामने आ गया है. दरअसल, अनिरुद्ध सिंह ने इस इंटरव्यू में बेटे रवींद्र जडेजा और उनकी MLA पत्नी रिवाबा पर कई संगीन आरोप लगाए. इसके बाद जडेजा का भी रिएक्शन आया.
जिन्होंने पूरे इंटरव्यू को ही बकवास करार दिया. लेकिन रवींद्र की पत्नी रिवाबा के खिलाफ पहले भी जडेजा परिवार मोर्चा खोल चुका है. तब ससुर अनिरुद्ध रिवाबा के विरोध में चुनाव प्रचार करते हुए भी नजर आए थे. वहीं ननद नयनाबा भी रिवाबा का एक बार विरोध कर चुकी हैं.
Let's ignore what's said in scripted interviews 🙏 pic.twitter.com/y3LtW7ZbiC
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान रिवाबा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जामनगर नॉर्थ सीट से ताल ठोंक रहीं थीं. तब चुनाव के दौरान रवींद्र जडेजा के परिवार के सदस्यों ने रिवाबा के प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया था. उस दौरान भी रवींद्र जडेजा के पिता का एक वीडियो सामने आया था. . तब रिवाबा के ससुर अनिरुद्धसिंह जडेजा ने कहा था कि वो कांग्रेस के साथ हैं, पार्टी से जुड़े मामले परिवार से अलग होते हैं. हमें अपनी पार्टी के साथ रहना चाहिए. मैं उनके साथ बरसों से जुड़ा हुआ हूं.
अनिरुद्ध ने तब जडेजा के बारे में यह भी कहा था कि वो (रवींद्र जडेजा) जानता है कि यह पार्टी का मामला है, परिवार में इससे कोई समस्या नहीं है.
वहीं तब चुनाव प्रचार के दौरान रिवाबा जडेजा ने भी कहा था कि चुनाव को लेकर परिवार में कोई दिक्कत नहीं है. एक ही परिवार में अलग-अलग विचारधारा के लोग हो सकते हैं. रिवाबा ने तब यह भी कहा था कि उन्हें जामनगर के लोगों पर भरोसा है, BJP अच्छे अंतर से जीत हासिल करेगी.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











