
Ram Mandir Ayodhya News: दफ्तर-स्कूल बंद, अस्पतालों का हाफ-डे, नॉनवेज की दुकानों पर भी ताला, जानें- प्राण प्रतिष्ठा के दिन कहां क्या नियम लागू
AajTak
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. समारोह को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने कई महत्वपूर्ण ऐलान कर दिए हैं. कहीं, मांस और शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं तो कहीं कैसीनो बंद रहेंगे. साथ ही यूपी डीजीपी ने भी जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. इसे लेकर दफ्तरों में जहां छुट्टी का ऐलान किया गया है. वहीं, मांस-शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी. सरकारी आदेश के मुताबिक सोमवार यानी 22 जनवरी को कसीनो भी नहीं खुलेंगे. केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मियों की भावनाओं को देखते हुए सोमवार को दोपहर ढाई बजे तक सभी केंद्रीय दफ्तरों में अवकाश का ऐलान किया है. साथ ही कई राज्यों ने भी आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है.
उधर, दिल्ली के AIIMS ने आदेश जारी कर कहा है कि 22 जनवरी को ढाई बजे तक ओपीडी की सुविधा नहीं मिलेगी. इस दौरान होने वाली जांच और अन्य सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा. हालांकि सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. एम्स की ओर से कहा गया है कि सभी निर्धारित सर्जरी (जो प्रतीक्षा कर सकती हैं) उन्हें पुनर्निर्धारित किया जाएगा, लेकिन अगर कोई व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे आपातकालीन स्थिति में अस्पताल ले जाया जाता है, तो उसका इलाज किया जाएगा. सामान्य ओपीडी शाम से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- रामलला के लिए छप्पन भोग की विशेष थाली, प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार की गई 'तुलसी की मिठाई'
वहीं, डॉ. राम मनोहर लोहिया सहित दूसरे अस्पताल में भी ढाई बजे के बाद ओपीडी सुविधा शुरू होगी. इस दौरान आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह जारी रहेगी. डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने आदेश जारी कर कहा कि ढाई बजे के बाद ओपीडी सुविधा के लिए डेढ़ बजे से ओपीडी रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू होगी. इसके अलावा सफदरजंग और लेडी हार्डिंग केंद्रीय सरकारी अस्पतालों में भी आधे दिन की छुट्टी रहेगी.
MP में बंद रहेंगी मांस की दुकानें
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए मध्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 22 जनवरी को सभी पशुवध गृह, मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी. इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने नगर निगम आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका और नगर परिषद को निर्देश जारी किए हैं. वहीं मध्य प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. सभी सरकारी कार्यालय दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे.

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









