
Raksha bandhan 2025: श्रीकृष्ण-द्रौपदी से हुमायूं-कर्णावती तक, पढ़ें रक्षाबंधन से जुड़ी अनसुनी कहानियां
AajTak
रक्षाबंधन केवल भाई-बहन का त्योहार नहीं, बल्कि रक्षा, प्रेम और विश्वास की गहराई से जुड़ी परंपरा है. श्रीकृष्ण-द्रौपदी, लक्ष्मी-राजा बलि और रानी कर्णावती-हुमायूं की कथाएं इस पर्व की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को दर्शाती हैं. कुल मिलाकर कहें तो हर युग में राखी ने रिश्तों को मजबूती दी है.
Raksha Bandhan 2025: 9 अगस्त (शनिवार) यानी आज देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. यह त्योहार सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि उस रिश्ते की अभिव्यक्ति है जो प्रेम, सुरक्षा और विश्वास की डोर में बंधा होता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और रक्षा की कामना करती हैं. बदले में भाई जीवन भर उनकी रक्षा का वचन देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, राखी का यह पर्व केवल भाई-बहन तक सीमित नहीं है. इसकी जड़ें इतिहास, धर्म, संस्कृति और परंपरा में गहराई तक फैली हुई हैं.
किंवदंती है कि राजसूय यज्ञ के समय भगवान कृष्ण को द्रौपदी ने रक्षा सूत्र के रूप में अपने आंचल का टुकडा बांधा था. इसी के बाद से बहनों द्वारा भाई को राखी बांधने की परंपरा शुरु हो गयी. ब्राहमणों द्वारा अपने यजमानो को राखी बांधकर उनकी मंगलकामना की जाती है. इस दिन वेदपाठी ब्राह्मण यजुर्वेद का पाठ आरम्भ करते हैं इसलिए इस दिन शिक्षा का आरम्भ करना अच्छा माना जाता है.
श्रीकृष्ण और द्रौपदी
रक्षाबंधन से संबंधित इस तरह की अनेकों कथाएं हैं कहा जाता है कि जब भगवान कृष्ण ने राजा शिशुपाल का वध किया था तो युद्ध के दौरान कृष्ण के बाएं हाथ की उंगली से खून बहने लगा था. तब द्रौपदी ने अपनी साड़ी का आंचल फाड़कर कृष्ण की उंगली पर बांध दिया. इस दिन सावन पूर्णिमा की तिथि थी. भगवान श्रीकृष्ण ने द्रौपदी को वचन दिया कि समय आने पर वो आंचल के एक-एक सूत का कर्ज उतारेंगे, और द्रौपदी के चीरहरण के समय श्रीकृष्ण ने इसी वचन को निभाया.
देव-दानव युद्ध और इंद्राणी की श्रद्धा
माना जाता है कि जब देवों और दानवों के बीच युद्ध चल रहा था और दानव विजय की ओर अग्रसर थे तो ये देख कर राजा इन्द्र बेहद परेशान थे. दिन रात उन्हें परेशान देखकर उनकी पत्नी इंद्राणी ने भगवान की आराधना की. उनकी पूजा से प्रसन्न हो ईश्वर ने उन्हें एक मंत्रसिद्ध धागा दिया.इस धागे को इंद्राणी ने इंद्र की कलाई पर बांध दिया. इस तरह इंद्राणी ने पति को जीत दिलाने में मदद की. इस धागे को रक्षासूत्र का नाम दिया गया और बाद में यही रक्षासूत्र रक्षाबंधन हो गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से एक अहम मुलाकात करेंगे. इस बैठक में भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय संबंधों के पूरे दायरे पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है. इसी बीच लोगों की ओमान के सुल्तान की निजी जिंदगी और उनकी शाही जीवनशैली को लेकर भी खास दिलचस्पी देखने को मिल रही है.

कहते हैं हर मौका जो हाथ से निकल जाए, ज़रूरी नहीं कि वही हार बन जाए.कई बार जो दरवाज़ा हमें हमेशा के लिए बंद दिखता है, वही हमें किसी और राह पर मोड़ देता है. हायोसांग के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.उन्हें हार्वर्ड जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया था, लेकिन एक छोटी-सी लापरवाही के कारण वह मौका उनके हाथ से फिसल गया.

Aaj 18 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 18 दिसंबर 2025, दिन- गुरुवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , अनुराधा नक्षत्र रात 20.07 बजे तक फिर ज्येष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- वृश्चिक राशि में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.57 बजे से दोपहर 12.38 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.35 बजे से दोपहर 14.53 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










