
Raksha Bandhan 2025: बॉलीवुड में रक्षाबंधन की धूम, सुनील शेट्टी ने बहनों पर लुटाया प्यार, सलमान के लिए राखी सिस्टर का खास मैसेज
AajTak
देशभर में आज 9 अगस्त को राखी का फेस्टिवल बडे़ ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री कैसे पीछे रहने वाली है. बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राखी सेलेब्रेशन की पोस्ट कर रहे हैं.
देशभर में आज 9 अगस्त को राखी का फेस्टिवल बडे़ ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री कैसे पीछे रहने वाली है. बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राखी सेलिब्रेशन की पोस्ट शेयर कर रहे हैं. वहीं एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने दिवंगत भाई को याद किया है. इसके अलावा एक्टर सुनील शेट्टी ने भी अपनी बहन के साथ पोस्ट शेयर की है.
सलमान की राखी सिस्टर ने किया पोस्ट बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान की बीना काक राखी बहन हैं. सलमान उनके साथ एक ख़ास रिश्ता शेयर करते हैं. हालांकि घुटने में चोट लगने के कारण, वो इस साल सलमान को राखी नहीं बांध पाईं. लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए पुरानी तस्वीरें पोस्ट करके और अपने भाई को प्यार का इजहार करते हुए बधाई दी है.
सुनील शेट्टी ने बहनों के साथ शेयर की फोटो वहीं एक्टर सुनील शेट्टी ने रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहनों के साथ एक फोटो शेयर कर उन्हें विश किया और सभी को इस त्योहार की बधाई दी. सुनील शेट्टी ने अपनी बहनों के लिए लिखा,'इन दोनों के साथ मुझे कभी भी ताकत, प्यार या सहारा पाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ा. आज भी आभारी हूं और हर दिन रहूंगा.
अनन्या ने भाई अहान को किया विश सैयारा की सफलता का जश्न मना रहे अहान पांडे पर बहन अनन्या पांडे ने प्यार लुटाया है. अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अहान के साथ कुछ फोटोज शेयर की है.
संजय दत्त ने बहनों पर लुटाया प्यार एक्टर संजय दत्त ने भी राखी पर अपनी बहनों पर प्यार लुटाया है. एक्टर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'प्रिया और अंजू, तुम्हें अपनी बहनों के रूप में पाना मेरे लिए जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है. मेरे जीवन को प्यार और शक्ति से भरने के लिए शुक्रिया. रक्षाबंधन की शुभकामनाएं.
विवेक ओबेरॉय ने मनाया रक्षाबंधनबॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी राखी पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी और अपनी बहन की फोटो शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'तेरी राखी की डोरी आज कलाई पर नहीं, दिल में बंधी है. दूरियां तो बस दुनिया के लिए हैं, हमारे लिए नहीं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











