
Railway News: भारत गौरव ट्रेन से करें दक्षिण भारत का सफर, जान लें किराए से लेकर रूट तक पूरी डिटेल
AajTak
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी गर्मियों के मौसम में दक्षिण भारत का सफर कराने के लिए खास टूर पैकेज दे रहा है. इसमें भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) के जरिए मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग से लेकर तिरुपति बालाजी और रामेश्वरम की यात्रा कर सकते हैं.
अगर आप जून की गर्मियों में कहीं बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लाया है. आईआरसीटीसी द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप साउथ के इन डेस्टिनेशंस का सफर करना चाहते हैं, तो फिर रेलवे (Indian Railway) की खास सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. आइए जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी एक-एक डिटेल
7 से 11 जून तक मौका Indian Railway की ओर से 7 जून 2025 से 11 जून 2025 तक 11 रात और 12 दिनों के इस टूर पैकेज में पर्यटकों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (मरकापुर), तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम) और कन्याकुमारी के धार्मिक और पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इस टूर पैकेज में भारत गौरव ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी, जिसमें कैटेगरी के अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767, 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें) और स्लीपर (कुल 648 सीटें) निर्धारित की गई हैं.
इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा इस यात्रा के दौरान गोरखपुर, अयोध्या कैंट, कानपुर, ललितपुर, लखनऊ, उरई, रायबरेली जं., प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, सुल्तानपुर और वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन मे चढ़ने और उतरने की सुविधा प्रदान की गई है. इसके साथ ही इस पैकेज में सेकंड एसी, थर्ड एसी व स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता के साथ ही दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है.
जानिए कितना होगा किराया: इस यात्रा के लिए इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य ₹24600 प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य ₹23250 है. जिसमे स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जाएगी.
स्टैंडर्ड श्रेणी (थर्ड एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य ₹42950 प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य ₹41370 है. जिसमे थर्ड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जाएगी. कम्फर्ट श्रेणी ( सेकंड एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य ₹56950 प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य ₹55050 है. जिसमे सेकंड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जाएगी.
इस तरह कर सकते हैं बुकिंग इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस पैकेज के लिए LTC एवं EMI की सुविघा भी उपलब्ध है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी व गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Gupt Navratri 2026: माघ गुप्त नवरात्र की आज से शुरुआत हो चुकी है, जो 28 जनवरी तक चलेंगे. गुप्त नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के गुप्त तरीके से उपासना की जाती है. इस नवरात्र में मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं जैसे मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी माता, छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूम्रवती माता, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है.

चीन में पढ़ाई कर रहे ली नाम के एक छात्र ने अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करते हुए वयस्कों और बच्चों को साइकिल चलाना सिखाना शुरू किया. लोगों की जरूरत को समझकर उसने ट्रेनिंग पैकेज बनाया और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया. सिर्फ दो साल में उसने करीब 700 लोगों को साइकिल चलाना सिखाया और 35 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.

Aaj 19 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 19 जनवरी 2026, दिन- सोमवार , माघ मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि , उत्तराषाढ़ा नक्षत्र सुबह 11.52 बजे तक फिर श्रवण नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.34 बजे से सुबह 09.53 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.









