
Rahu Gochar 2026: नए साल 2026 में पापी ग्रह राहु बदलेगा अपनी चाल! मीन समेत ये 2 राशियां होंगी मालामाल, सुधरेगी आर्थिक स्थिति
AajTak
Rahu Gochar 2026: साल 2026 में राहु का गोचर कुंभ राशि से मकर राशि में होगा, जो विभिन्न राशियों पर गहरा प्रभाव डालेगा. यह गोचर नौकरी, आय, और मानसिक शांति में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा.
Rahu Gochar 2026: ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक रहस्यमय और अत्यंत प्रभावशाली ग्रह माना गया है. यह एक छाया ग्रह होता है, जिसका प्रभाव जीवन पर गहरा पड़ता है. वैदिक ज्योतिष में राहु को पापी और मायावी ग्रह के नाम से जाना जाता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, नए साल 2026 में राहु कुंभ राशि में ही विराजमान रहेंगे. इसके बाद, साल 2026 के अंत में राहु कुंभ राशि से निकलकर मकर राशि में चले जाएंगे. द्रिक पंचांग के अनुसार, 2026 के अंत में यानी 5 दिसंबर 2026 को रात 8 बजकर 3 मिनट पर राहु शनि की स्वामित्व वाली राशि में प्रवेश करेंगे. कहते हैं कि राहु हमेशा उल्टी चाल ही चलते हैं. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 में राहु के गोचर से किन राशियों को लाभ होगा.
वृषभ
साल 2026 में राहु वृषभ राशि वालों के लिए नए मौके लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र में पहचान बनेगी. ऐसे लोगों से संपर्क बनेगा, जो आगे चलकर आपके काम आएंगे. नौकरीपेशा लोगों को टीम बदलने या नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे, लेकिन खर्च भी बढ़ सकते हैं. सामाजिक दायरा बढ़ेगा. आपकी बात को लोग गंभीरता से सुनेंगे.
कन्या
कन्या राशि वालों के लिए राहु का गोचर करियर के लिहाज से खास रहने वाला है. 2026 में कामकाज में अचानक बदलाव हो सकते हैं, जो शुरुआत में असहज लगें. आगे चलकर यही बदलाव आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे. नौकरी में प्रमोशन या प्रोफाइल बदलने के योग बन सकते हैं. जो लोग मीडिया, मार्केटिंग, डिजिटल या कम्युनिकेशन से जुड़े हैं, उन्हें अच्छे अवसर मिलेंगे. मेहनत का फल देर से मिलेगा परंतु लाभकारी मिलेगा.
मीन

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











