
R Madhavan की Rocketry दर्शकों को भायी, IMDb पर मिली 9.3 रेटिंग
AajTak
फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट में आर माधवन ने लीड रोल निभाया है. फिल्म की कहानी इसरो (ISRO) के पूर्व साइंटिस्ट नम्बि नारायणन की जिंदगी की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिल रही है, जिसकी वजह से इसके दर्शकों में इजाफा हो रहा है.
आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट' (Rocketry The Nambi Effect) धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही हैं. 1 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई की है. इसी के साथ दर्शकों और क्रिटिक्स समेत कई सेलेब्स जैसे सुपरस्टार रजनीकांत से भी बढ़िया रिव्यू पाए हैं. ऐसे में फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिल रही है, जिसके चलने इसके दर्शकों में इजाफा हो रहा है.
रॉकेट्री को मिली बेहतरीन रेटिंग
पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते अब IMDb (Rocketry IMDb Rating) पर रॉकेट्री की रेटिंग भी जबरदस्त हो गई है. इस फिल्म IMDb पर फिल्म की रेटिंग 9.3 है, जो अपने आप में कमाल बात है. आर माधवन ने खुद इस खबर को ट्विटर पर शेयर किया था. ट्वीट शेयर करते हुए माधवन ने अपनी एक्साइटमेंट भी जताई है.
Wowwwweeee.🚀🚀❤️❤️🙏 pic.twitter.com/x33iAlVePl
#Superstar @rajinikanth appreciates @ActorMadhavan and #Rocketry https://t.co/1QfwdVfc1J
क्या है फिल्म की कहानी?

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











