
Pro Kabaddi: PKL-8 में हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स को मिली जीत, परदीप ने रचा इतिहास लेकिन यूपी योद्धा को मिली मात
ABP News
PKL-8: गुजरात जायंट्स के खिलाफ सुपर रेड लगाकर परदीप नरवाल ने 1300 रेड प्वाइंट्स के आंकड़े को छूआ.
Pro Kabaddi League Season 8: रविवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 115वें मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने 38-31 से हरा दिया. परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने लगातार तीसरे मुकाबले में अपना सुपर 10 पूरा किया लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhaiswal) और गिरिश मारुती एर्नाक (Girish Maruti Ernak) ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी डिफेंस के आगे योद्धाओं को चलने नहीं दिया. हालांकि दूसरे हाफ में सुपर रेड की बदौलत परदीप नरवाल ने वापसी कराने की कोशिश की लेकिन गुजरात की टीम ने एकजुट होकर योद्धाओं के इरादे पर पानी फेर दिया. इसके मुकाबले में आशु सिंह ने हाई-5 पूरा किया, तो सुमित सांगवान ने चार टैकल किए. इस मुकाबले में सुपर रेड के साथ परदीप ने 1300 रेड प्वाइंट्स के आंकड़े को भी छू लिया.
पवन के सुपर 10 की बदौलत बुल्स को मिली जीत
