
Pro Kabaddi League 2021-22: नवीन कुमार को पछाड़कर टॉप पर पहुंचे पवन सहरावत, बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात जायट्स को हराया
ABP News
PKL-8: पवन सहरावत ने इस मैच में भी अपना सुपर 10 पूरा किया और इस सीजन सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल करने के मामले में नवीन कुमार को पीछे छोड़कर सबसे आगे निकल गए.
Pro Kabaddi league Season 8, Gujarat Giants vs Bengaluru Bulls: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 54वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने 46-37 से हरा दिया. इस जीत के साथ बेंगलुरु बुल्स अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई. पवन सहरावत ने इस मैच में सुपर 10 पूरा किया और सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल कर ग्रीन स्लीव्स (Green Sleeves) भी अपने नाम कर लिया. गुजरात जायंट्स की ओर से एचएस राकेश ने सुपर 10 पूरा किया. परवेश भैंसवाल, सुनिल कुमार और अंकित (Ankit) ने मिलकर 10 टैकल प्वाइंट हासिल किया. परदीप कुमार ने 6 रेड प्वाइंट हासिल किया. जायट्स अंक तालिका में 11वें स्थान पर बनी रहेगी.
दोनों टीमों के बीच हुई कांटे की टक्कर
