
Priyanka Chopra ने Matrix प्रमोशन के लिए पहना See Through आउटफिट, वायरल हुईं Photos
AajTak
प्रियंका के किरदार का तो पता नहीं, लेकिन हां वो अपने फोटोशूट से सबकी नजरों में जरूर आ चुकी हैं. 'द मैट्रिक्स रीसरेक्शन' का प्रमोशन करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद गॉर्जस दिखाई दे रही हैं. बोल्ड ड्रेस के साथ प्रियंका चोपड़ा ने डार्क मेकअप किया हुआ है.
'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड सुपरस्टार बन चुकी हैं. बॉलीवुड की तरह हॉलीवुड में भी प्रियंका का जादू चल चुका है. ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा अब तक हॉलीवुड के कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हैं. जल्द ही वो 'द मैट्रिक्स रीसरेक्शन' में भी नजर आने वाली हैं.
रिलीज से पहले प्रियंका चोपड़ा ने जोर-शोर से 'द मेट्रिक्स रेसररेक्शन' का प्रमोशन करना भी शुरु कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा सती की भूमिका निभा कर सबकी वाहवाही लूटने वाली है.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











