
Poonam Pandey News: महीनों से झूठी मौत की तैयारी कर रही थीं पूनम पांडे, हुआ खुलासा
AajTak
पूनम पांडे ने फेक मौत की खबर फैलाकर हर तरफ हंगामा मचा दिया. जब लोगों को पता चला कि ये सब वह सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए कर रही थीं, तो हर ओर उनकी आलोचना होने लगी. अब इस केस में और ट्विस्ट आ गया है. दरअसल पूनम कई महीनों से मौत की झूठी खबर फैलाने की तैयारी कर रही थीं.
एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत की झूठी खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. हर किसी की जुबान पर यही सवाल है कि आखिर अपनी मौत को लेकर एक्ट्रेस कैसे इस तरह की पब्लिसिटी कर सकती है.
हालांकि पूनम दलील दे रही है कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह कदम उठाया. उन्हें पता था कि ऐसा करने से उन्हें लोगों से गालियां पड़ने वाली हैं. पर उन्होंने अपनी नहीं, बल्कि मासूम लोगों की सोची. अब इस मामले म पता चला है कि पूनम कई महीनों से अपनी नकली मौत की तैयारी कर रही थीं. पर ऐसा करने के पीछे उनका मकसद सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को सचेत करना नहीं था.
शुक्रवार को एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर उनकी मौत की घोषणा की गई थी. 24 घंटे बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि वो जिंदा हैं. उन्होंने फैंस को अपनी नई वेबसाइट www.poonampandeyisalive.com के बारे में भी बताया. पूनम का दावा है कि उन्होंने ये वेबसाइट #DeathToCervicalCancer के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लॉन्च की है.
झूठ बोल रही हैं पूनम!
उन्होंने अपने सर्वाइकल कैंसर प्रोग्राम को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कार्यक्रम से भी जोड़ा. एक्ट्रेस ने कहा कि बजट में वित्त मंत्री ने भी फ्री सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की बात की है. यानी एक ओर बजट में फ्री सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की बात हुई, दूसरी ओर पूनम ने मौत की खबर के जरिए सर्वाइकल कैंसर की मुहिम शुरू कर दी. पर ऐसा नहीं है. डोमेन पंजीकरण रिकॉर्ड से पता चलता है कि पूनम की वेबसाइट 18 जुलाई 2023 को रजिस्टर की गई थी. जिससे पता चलता है कि वह महीनों से फेक डेथ की प्लानिंग में लगी हुई थीं. इसका सर्वाइकल कैंसर से कोई लेना-देना नहीं है.
अमेरिका स्थित नॉन प्रॉफिट International Corporation for Assigned Names and Numbers द्वारा बनाए गए इंटरनेशनल के मुताबिक, पूनम पांडे की वेबसाइट पिछले साल जुलाई में रजिस्टर की गई थी. गौर करने वाली बात ये है कि 32 साल की पूनम पांडे ने फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पिछले 11 सालों में उन्होंने एक बार भी सोशल मीडिया पर किसी बीमारी का जिक्र नहीं किया है. ना ही उन्होंने किसी भी बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई है. फिर सर्वाइकल कैंसर तो दूर की बात है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












