
Poonam Pandey ने Ex हसबैंड से की मारपीट, दिया था धोखा! Sam Bombay ने किए शॉकिंग खुलासे
AajTak
पूनम पांडे को आप आजकल शो लॉकअप में देख रहे होंगे. शो में पूनम ने सैम बॉम्बे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अब सैम ने पूनम पांडे की वफादारी पर सवाल उठाए हैं. ऐसे में क्या सैम का ये इशारा है कि पूनम पांडे ने उन्हें धोखा दिया था. क्या उनकी शादी टूटने की ये वजह थी.
बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे इन दिनों शो लॉकअप में नजर आ रही हैं. कैदी बनीं पूनम पांडे शो में अपनी जिंदगी को लेकर कई खुलासे कर रही हैं. बीते एक एपिसोड में पूनम में बताया था कि कैसे उनके एक्स हसबैंड सैम बॉम्बे उन्हें पीटा करते थे. उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करते थे.
पूनम के इन बयानों पर उनके एक्स हसबैंड सैम बॉम्बे ने रिएक्ट किया है. सैम बॉम्बे ने घरेलू हिंसा के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि पूनम पांडे को इसका अंदाजा तक नहीं कि मोलेस्टेशन का क्या मतलब होता है. सैम ने पूनम पांडे के उन्हें धोखा देने की तरफ भी इशारा किया.













