Pike county massacre: 2 साल की बच्ची को पाने के लिए 8 लोगों का मर्डर, अमेरिका का एक खतरनाक नरसंहार
AajTak
22 अप्रैल 2016 में अमेरिका के ओहियो स्थित पाइक काउंटी शहर में 8 लोगों की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. केस इतना पेचीदा था कि इसे सोल्व करते-करते एक समय ऐसा भी आया कि पुलिस ने इसकी जांच तक बंद कर दी. लेकिन फिर से यह केस खुला और आरोपियों को पकड़ लिया गया. इस हत्याकांड के पीछे क्या थी वजह? कौन थे वे लोग जिन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया? कैसे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया? चलिए विस्तार से जानते हैं इस खतरनाक नरसंहार के बारे में...
केस की शुरुआत होती है अमेरिका में ओहियो राज्य (Ohio) के पश्चिमी हिस्से में बसे पाइक काउंटी (Pike County) शहर से. इस शहर में कुल 24 हजार लोग ही रहते हैं. जिनमें से आधे से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे की जिंदगी जीते हैं. 22 अप्रैल 2016 की सुबह बॉबी और जेम्स नामक भाई-बहन अपने रिश्तेदारों से मिलने एक घर में पहुंचे. गाड़ी पार्क करके जैसे ही दोनों घर के अंदर घुसे तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि घर पर मौजूद उनके सभी परिवार वालों की मौत हो चुकी है. बॉबी ने तुरंत पुलिस को फोन किया.
पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि वहां एक साथ तीन घर हैं. बॉबी और जेम्स ने बताया कि ये तीनों घर उनके रिश्तेदारों के हैं. और इन तीनों घरों के अंदर उनके रिश्तेदारों की लाशें पड़ी हुई हैं. पुलिस पहले घर में घुसी तो वहां का हाल देखकर उनके होश उड़ गए. दरअसल, इससे पहले उन्होंने ऐसा क्राइम सीन अपनी जिंदगी में नहीं देखा था. घर के अंदर लिविंग रूप में 48 साल के क्रिस्टोफर (Christopher) की लाश पड़ी थी. क्रिस्टोफर को कुल 9 गोलियां मारी गईं थीं. 4 गोलियां सिर पर, 2 आंख पर, 2 दिल पर और एक गोली पांव में मारी गई थी. पुलिस ने पाया कि क्रिस्टोफर ने हमलावरों से खुद को बचाने के लिए हाथापाई भी की थी, लेकिन वह खुद को बचा नहीं पाया.
दूसरे कमरे में गैरी रॉडन की लाश पुलिस फिर अंदर दूसरे कमरे में गई तो वहां उन्हें 48 साल के गैरी रॉडन (Gary Rhoden) का शव मिला. गैरी क्रिस्टोफर का कजिन था. इसे भी बिल्कुल पास से गोलियां मारी गई थीं. लेकिन ऐसा लग रहा था जैसे इसे सोते-सोते ही गोलियां मार दी गई हों. गैरी को कुल 3 गोलियां मारी गई थीं. 1 गोली सिर पर और दो गोलियां छाती पर मारी गई थीं. पुलिस को इस घर से सिर्फ दो लाशें मिलीं.
दूसरे घर में दो लाशें इसके बाद जांच करते-करते पुलिस जब बराबर वाले घर में गई तो उन्हें वहां क्रिस्टोफर की बेटी हना गिले (Hannah Gilley) और उसके मंगेतर फ्रैंकी रॉडन (Frankie Rhoden) की लाशें मिलीं. ये दोनों एक ही बेड पर सोए हुए थे. दोनों को भी सोने के दौरान ही गोलियां मारी गईं थीं. लेकिन उनके साथ में 4 महीने का बेटा भी सोया हुआ था, जिसे हमलावर ने छोड़ दिया था. उसे गोली नहीं मारी. पुलिस ने देखा कि फ्रैंकी के सिर में तीन गोलियां मारी गईं थीं. जबकि, हना गिले के सिर और आंख में तीन गोलियां मारी गईं थीं.
तीसरे घर में तीन लाशें वहां से निकलकर जब पुलिस तीसरे घर पर पहुंची तो वहां उन्हें हना रॉडन (Hannah Rhoden) और क्रिस जूनियर (Chris Junior) की लाशें मिलीं. हना रॉडन क्रिस्टोफर की दूसरी बेटी थी. जबकि, क्रिस उनका ही रिश्तेदार था. हना रॉडन यहां अपनी सौतेली मां डैना (Dana Rhoden) के साथ रहती थी. इस घर में डैना का भी शव मिला. डैना को कुल 5 गोलियां मारी गईं थीं. जिनमें से 4 उसके चेहरे पर और एक छाती पर लगी थी. बदकिस्मती की बात ये थी कि हना रॉडन ने 4 दिन पहले ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था. यहां भी हमलावर ने बच्चे को जिंदा छोड़ दिया था. जबकि, हना रॉडन ने अपनी 2 वर्षीय बेटी सोफिया (Sophia) को क्रिस्टोफर के पास कुछ दिन रहने के लिए छोड़ा हुआ था. लेकिन सोफिया को भी हमलावरों ने कुछ नहीं किया था.
फिर मिली 8वीं लाश 'New York Post' के मुताबिक, अभी तक पुलिस को कुल 7 लाशें मिलीं थीं. वहां घटनास्थल पर मौजूद बॉबी और जेम्स भी सदमे में थे क्योंकि उनके परिवार के 7 लोगों की मौत हो चुकी थी. तभी उन्हें ख्याल आया अपने एक और कजिन भाई का, जिसका नाम कैनेथ रॉडन (Kenneth Rhoden) था. वह कुछ किलोमीटर दूर ही रहता था. दोनों ने कैनेथ को फोन करके सब कुछ बताने की कोशिश की. लेकिन कैनेथ ने फोन नहीं उठाया. फिर बॉबी और जेम्स को टेंशन हुई कि आखिर कैनेथ फोन क्यों नहीं उठा रहा. तुरंत उन्होंने इस बात को पुलिस को बताया. पुलिस तुरंत कैनेथ के घर पहुंची तो देखा कि वह भी वहां मृत पड़ा हुआ है. उसके सिर पर चार गोलियां मारी गईं थीं.

कराची के गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में शनिवार रात लगी भीषण आग पर रविवार रात 10 बजे के बाद काबू पा लिया गया है. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस दुखद घटना में एक दमकलकर्मी सहित 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य के बीच 50 से 60 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

दुनिया में युद्ध का शोर बढ़ रहा है और शांति कमजोर पड़ रही है. अमेरिका ईरान को लेकर सख्त है जबकि ग्रीनलैंड को लेकर अपनी ताकत दिखा रहा है. रूस और यूक्रेन की जंग सालों से जारी है और यूरोप में न्यूक्लियर खतरे की बातें हो रही हैं. एशिया में इस्लामिक नाटो का गठन हो रहा है, जो क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए नई चुनौती बन सकता है. ग्रीनलैंड की भू-राजनीति अब वैश्विक शक्ति संघर्ष का केंद्र बन चुकी है जहां अमेरिका, चीन और रूस अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. भारत सहित पूरे विश्व पर इन घटनाओं का गहरा प्रभाव पड़ रहा है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप के आठ देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ये देश ग्रीनलैंड पर अमेरिका के कब्जे की धमकी का विरोध कर रहे हैं. अमेरिका और यूरोप के बीच ग्रीनलैंड को लेकर तनाव बढ़ गया है. मिनियापोलिस में अमेरिकी एजेंट की गोलीबारी के बाद प्रदर्शन जोर पकड़ रहे हैं. सीरिया में अमेरिकी सेना की कार्रवाई में एक प्रमुख आतंकवादी मारा गया. ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका को देश में फैली अशांति का जिम्मेदार बताया. ट्रंप का गाजा पीस प्लान दूसरे चरण में पहुंचा है। जेपी मॉर्गन के सीईओ ने कहा कि उन्हें फेडरल रिजर्व चेयर बनने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला. वेनेजुएला में अमेरिकी सैनिकों पर हमले के खिलाफ क्यूबा में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ.

पूर्वी चीन के जिआंगसू प्रांत के लियानयुंगांग में शुवेई न्यूक्लियर पावर प्लांट के निर्माण की शुरुआत हो गई है, जो चीन की 15वीं पंचवर्षीय योजना के तहत पहली परमाणु परियोजना है. यह दुनिया की पहली परियोजना है जिसमें हुआलोंग वन और हाई टेम्परेचर गैस कूल्ड रिएक्टर को एक साथ जोड़ा गया है, जिससे बिजली के साथ हाई-क्वालिटी स्टीम भी तैयार होगी.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका के दबाव के खिलाफ डेनमार्क के कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए, जिनमें कोपेनहेगन में अमेरिकी दूतावास तक मार्च भी शामिल रहा. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड मुद्दे पर दबाव बढ़ाते हुए डेनमार्क समेत आठ यूरोपीय देशों से आने वाले सामान पर 1 फरवरी से 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है.








