
Peddi First Look Teaser: राम चरण ने 'पेड्डी' से लगाई लंबी छलांग...क्या 'RRR' के बाद मिलेगी पहली हिट?
AajTak
तेलुगु सुपरस्टार की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई हैं. उनकी पिछली रिलीज 'गेम चेंजर' को लोगों से कुछ खास सपोर्ट नहीं मिल पाया. लेकिन अब सुपरस्टार अपनी नई फिल्म 'पेड्डी' लेकर आने वाले हैं. हाल ही में इसका फर्स्ट लुक टीजर रिलीज हुआ है जो काफी दमदार है.
तेलुगु सुपरस्टार राम चरण पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रहे हैं. उनकी पिछली दो फिल्में नहीं चल पाई हैं. एस.एस.राजामौली के साथ 'RRR' करने के बाद उनकी कोई फिल्में हिट नहीं हुई है. साल की शुरुआत में उनकी फिल्म 'गेम चेंजर' रिलीज हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से उतना प्यार नहीं मिल पाया था. लेकिन अब ऐसा लगता है कि राम चरण एक धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं. उनकी नई फिल्म 'पेड्डी' का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है.
राम चरण की पेद्दी का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
27 मार्च 2025 को राम चरण के बर्थडे पर उनकी आने वाली फिल्म अनाउंस की गई थी. अब राम नवमी के त्योहार पर फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है जिसमें हमें सुपरस्टार के किरदार की एक झलक दिखाई जाती है. टीजर की शुरुआत में हमें एक मैदान दिखाया जाता है जहां कई सारे लोग क्रिकेट का मैच देखने पहुंचे हैं.
देखें राम चरण की नई फिल्म 'पेड्डी' का फर्स्ट लुक टीजर:
इसके बाद एक खिलाड़ी की एंट्री होती है जिसके हाथ में बैट होता है. वो मैदान में क्रिकेट पिच की तरफ स्वैग में बढ़ता नजर आता है. मुंह में सिग्रेट लिए, धुंए के कश को उड़ाते हुए राम चरण की एंट्री होती है. फिर एक सीन में वो किसी के पीछे भागते नजर आते हैं. टीजर के अंत में राम चरण बैटिंग करते नजर आते हैं. वो आगे बढ़कर एक लंबा शॉट मारते हैं. पूरे टीजर को सिर्फ एक्टर के किरदार पर फोकस करके रिलीज किया गया है.
राम चरण की 'पेड्डी' अगले साल 27 मार्च, 2026 को रिलीज होगी. उनकी फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी मेन लीड में नजर आएंगी. फिल्म में 'मिर्जापुर' के 'मुन्ना भईया' यानी दिव्येंदु शर्मा भी अहम किरदार निभाएंगे. 'पेड्डी' को बुची बाबू ने डायरेक्ट किया है और 'पुष्पा' फेम डायरेक्टर सुकुमार इसके प्रोड्यूसर हैं.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.












