
Paper Leak: झारखंड में कैसे लीक हुआ 10वीं का पेपर? जांच में खुलासा, अब मास्टरमाइंड के पीछे टीम
AajTak
Class 10th Paper leaked: परीक्षा केंद्र पर चेकिंग की गई तो तीन छात्रों के पास लीक प्रश्नों के उत्तर पाए गए, जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया. शिक्षा विभाग ने अब तक 8 से 10 परीक्षार्थियों से पूछताछ की, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि प्रश्न पत्र उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से मिला था.
Paper Leak: झारखंड में 10वीं (मैट्रिक) साइंस और हिंदी का पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद पूरे राज्य में हलचल है. सबसे ज्यादा हलचल गढ़वा जिले में है क्योंकि लीक करने वाले व्यक्ति ने मेराल प्रखंड का पता दिया था. हालांकि, जांच के दौरान यह पता फर्जी निकला, लेकिन गोपीनाथ सिंह कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने की पुष्टि हुई है. इस मामले में कोडरमा जिला से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
परीक्षार्थियों को व्हाट्सएप पर मिला था पेपर
जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग इस मामले की जांच कर रहा है. जब परीक्षा केंद्र पर चेकिंग की गई तो तीन छात्रों के पास लीक प्रश्नों के उत्तर पाए गए, जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया. शिक्षा विभाग ने अब तक 8 से 10 परीक्षार्थियों से पूछताछ की, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि प्रश्न पत्र उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से मिला था.
जांच टीम इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि इस लीक का मास्टरमाइंड कौन था. कोडरमा जिला प्रशासन भी इस मामले में जिला शिक्षा विभाग के संपर्क में है.
कैसे हुआ खुलासा?
गोपीनाथ सिंह कॉलेज परीक्षा केंद्र के सीएस (सेंटर सुपरिंटेंडेंट) ने प्रशासन को सूचना दी कि फ्रिस्किंग के दौरान तीन छात्रों से नकल मिली. जब शिक्षकों ने नकल वाली इन चिट्स को देखा तो पाया कि इसमें खासतौर पर उन्हीं सवालों के उत्तर लिखे थे जो पेपर में पूछे गए हैं. सीएस और मजिस्ट्रेट को इस पर संदेह हुआ, तो उन्होंने तीनों छात्रों से अलग-अलग पूछताछ की. जांच में यह खुलासा हुआ कि उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्न पत्र पहले से ही उपलब्ध करा दिया गया था. छात्रों ने प्रश्नों के उत्तर को चीटशीट के रूप में लिख लिया था और परीक्षा केंद्र में लाने की कोशिश की थी, लेकिन सतर्क टीम ने उन्हें प्रवेश से पहले ही पकड़ लिया.

एक महिला ने अपने 500 साल पुराने घर को बुलडोजर से ध्वस्त होने से बचाने के लिए उसे खुद से तोड़ने का फैसला लिया. क्योंकि वह घर को तोड़ना नहीं बड़ी उसकी एक-एक ईंट निकालकर उसे दूसरे जगह शिफ्ट करना चाहती थी. ताकि, उन सारे मैटेरियल का इस्तेमाल कर फिर से हुबहु पहले की तरह घर को रिकंस्ट्रक्ट कर सके. ऐसा उन्होंने किया भी. अब जानते हैं इसमें उन्हें कितना वक्त लगा और कैसे उन्होंने इस काम को अकेले अंजाम दिया.

IIT में एडमिशन के लिए होने वाली JEE Advanced की परीक्षा में आने वाले समय में बदलाव देखने को मिलेगा. बता दें कि IIT काउंसिल एडेप्टिव टेस्टिंग सिस्टम लागू करने की योजना बना रहा है. इसके तहत छात्रों के लेवल के मुताबिक सवाल रियल-टाइम में चेंज होंगे. इससे एग्जाम की क्वालिटी बढ़ेगी और छात्रों पर दबाव कम बनेगा.

Aaj 8 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 8 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र दोपहर 12.24 बजे तक फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, चंद्रमा- सिंह में शाम 18.39 बजे तक फिर कन्या में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.07 बजे से दोपहर 12.49 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.46 बजे से दोपहर 15.04 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










