
Pamela Anderson: पांचवें पति से तलाक लेने जा रही बिग बॉस कंटेस्टेंट, जानें क्यों टूटी शादियां
AajTak
पामेला एंडरसन ने अपने पांचवे पति Dan Hayhurst से अलग होने का फैसला कर लिया है. पामेला ने डैन से तलाक की अर्जी कोर्ट में डाल दी है. यह शादी महज 13 महीने ही चली. 54 साल की पामेला एंडरसन ने 2020 में अपने बॉडीगॉर्ड Dan Hayhurst से शादी रचाई थी. लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग होने जा रहे हैं.
अमेरिकन एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने अपने पांचवे पति Dan Hayhurst से अलग होने का फैसला कर लिया है. पामेला ने डैन से तलाक की अर्जी कोर्ट में डाल दी है. यह शादी महज 13 महीने ही चली. 54 साल की पामेला एंडरसन ने दिसंबर 2020 में अपने बॉडीगॉर्ड Dan Hayhurst से शादी रचाई थी. लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग होने जा रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब पामेला एंडरसन कम समय में अपने पति से तलाक ले रही हों. पामेला एंडरसन अभी तक पांच बार शादियां कर चुकी हैं और उनकी कोई भी शादी सफल नहीं रही है. पिछले ही साल पामेला ने डैन से मिलने और शादी के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि डैन ही वो शख्स हैं, जिनके साथ वह रहना चाहती हैं. लेकिन अब दोनों अलग हो रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












