
Palmistry: उंगलियों के नाम खोलेंगे आपकी किस्मत के राज, जानिए कैसे होगी तरक्की
AajTak
Palmistry: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपकी उंगलियां भी बहुत कुछ बताती हैं. हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, इंसान की उंगलियों के आकार, प्रकार और बनावट से उनकी किस्मत से जुड़ी हर बात का पता लगाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी उंगली की बनावट क्या क्या दर्शाती है.
Palmistry: इंसानी शरीर की रचना कुछ अलग तरीके से हुई है कि उसके हर अंग से जुड़े कुछ राज पता चल जाते हैं. कहते हैं कि इंसानों के विचारों में किस गुण की प्रधानता है, यह उनकी उंगलियों से पता चल जाता है. हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, इंसान की उंगलियों के आकार, प्रकार और बनावट से उनकी किस्मत से जुड़ी हर बात का पता लगाया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र बताता है कि उंगलियां बहुत कुछ बता देती हैं. किसी व्यक्ति की कनिष्ठा, अनामिका, मध्यमा, तर्जनी और अंगूठे से भी बहुत समझा जा सकता है. आइए जानते हैं उंगलियों के अध्ययन से जीवन का रहस्य.
1. कनिष्ठा उंगली
हाथ की सबसे छोटी उंगली को कनिष्ठा उंगली कहते हैं. ये उंगली आपकी आर्थिक स्थिति और आपके बुद्धि के स्तर के बारे में बताती है. उंगली जितनी लंबी होगी व्यक्ति उतना ही बुद्धिमान होगा और कार्यक्षेत्र में उच्च पद प्राप्त करेगा. ये उंगली छोटी या टेढ़ी मेढ़ी हो तो जीवन में काफी उतार चढ़ाव आते हैं. इसलिए जल्दबाजी ये लोग कोई फैसला न लें.
उपाय- कनिष्ठा उंगली गड़बड़ हो तो गणेश जी को दुर्वा अर्पित करें और हर दिन उनकी पूजा करें. इससे जीवन में चल रही काफी दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी.
2. अनामिका उंगली
अनामिका उंगली जिसमें आमतौर पर सगाई की अंगूठी पहनाई जाती है. इस उंगली से व्यक्ति की भावनाएं, सेहत और नाम यश देखा जाता है. इस उंगली का लंबा होना व्यक्ति को क्रोधी और दुस्साहसी बना देता है. ये उंगली मध्यम आकार की हो तो उत्तम होता है. ये उंगली अगर लंबी हो तो व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त करता है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.











