
Oscars इवेंट में ब्लैक साड़ी पहने पहुंचीं Priyanka Chopra, फैंस बोले- गॉर्जियस मॉमी
AajTak
प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्कर्स के एक इवेंट में ब्लैक साड़ी पहने शिरकत की. इस साड़ी के साथ उन्होंने ब्लैक स्ट्रैपलेस ब्लाउज को पहना था. प्रियंका का पैपराजी के लिए पोज करते हुए वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में प्रियंका के खूबसूरत अवतार को देखा जा सकता है. देसी गर्ल का यह अवतार फैंस का दिल जीत रहा है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी बेटी के जन्म के बाद से ब्रेक पर चल रही हैं. ऐसा कम ही होता है जब प्रियंका को बाहर देखा जाए. लेकिन अब एक खास इवेंट में प्रियंका चोपड़ा नजर आई हैं. प्रियंका ने ऑस्कर अवॉर्ड्स (Pre Oscar Party) से पहले एक इवेंट को होस्ट किया. इस इवेंट में उन्होंने अपने साउथ एशियन कलीग्स (South Asian Excellence) को सेलिब्रेट किया. इस खास इवेंट के लिए प्रियंका चोपड़ा ने बेहद खूबसूरत ब्लैक साड़ी को अपने आउटफिट के रूप में चुना था.
साड़ी में छाईं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने इस ब्लैक साड़ी (Priyanka Chopra in Black Saree) के साथ ब्लैक स्ट्रैपलेस ब्लाउज को पहना था. प्रियंका का पैपराजी के लिए पोज करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रियंका के खूबसूरत अवतार को देखा जा सकता है. उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में स्टाइल किया था. प्रियंका ने कैमरा को ढेरों जबरदस्त पोज तो दिए ही, साथ ही इस पार्टी में बढ़िया स्पीच भी दी.
बर्थडे पर Emraan Hashmi ने फैंस को दी बड़ी ट्रीट, रिलीज हुआ Ishq Nahi Karte गाना
ऑस्कर्स की पार्टी के इस वायरल वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'वाओ, जबरदस्त लग रही हैं.' दूसरे ने लिखा, 'वाह साड़ी, प्री हॉट लग रही हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'OMG, वो इस साड़ी में कितनी खूबसूरत लग रही हैं.' एक और ने लिखा, 'वह सुंदर गॉर्जियस मॉमी लग रही हैं.'
'SRK+ का नाम ही काफी है...' Shah Rukh Khan का नया एड फैंस के बीच वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











