Odisha News: गरीबी से परेशान शख्स ने पत्नी और बच्चे की हत्या के बाद खुद भी लगाई फांसी
ABP News
ओडिशा के तटीय इलाके जगतसिंहपुर जिले में एक आदमी गरीबी से इतना परेशान हो गया कि उसने अपनी पत्नी और बेटी को मार डाला. इसके बाद खुद भी फांसी लगा ली.
एक रिपोर्ट के मुताबिक महामारी के कारण देश में 23 करोड़ लोग गरीबी के चंगुल में फंस गए हैं. ऐसे में गरीबी के कारण लोग अपनी जान लेने लगे हैं. ओडिशा के जगतपुर जिले में ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक तटीय इलाके जोटा चांदपटाना के रहने वाले 55 साल के शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी पर हमला बोल दिया. एक घंटे के अंदर ही दोनों की मौत हो गई. यह करने के बाद उस शख्स ने खुद को भी फांसी लगा ली. मरने वालों की पहचान कर ली गई है. इनमें एक खुद लोकनाथ पाल है, दूसरी उसकी पत्नी कल्पना और तीसरी उसकी बेटी 20 साल की मधुस्मिता है. महामारी के बाद से काम नहीं मिल रहा थापुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि लोकनाथ पाल राज मिस्त्री का काम करता था. पिछले साल से जब से महामारी आई है लोकनाथ को काम नहीं मिल रहा था. इसके बाद परिवार को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पडा. कल्पना लकवाग्रस्त थी और मधुस्मिता इसी साल कॉलेज में नाम लिखाया था. पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पत्नी का इलाज कराने के लिए लोकनाथ को हर दिन पैसे का इंतजाम करना पड़ता था. उसके पास आय को कोई स्रोत नहीं था. वह बिना किसी काम के इसका इंतजाम करता था. इससे वह भारी संकट में फंस गया था.More Related News