
NRI अरबपति की बेटी की शादी में जेनिफर लोपेज ने बिखेरा जलवा, धमाकेदार परफॉर्मेंस से लगाई आग, Video
AajTak
उदयपुर में NRI अरबपति की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी धूमधाम से हुई. रिसेप्शन पार्टी में जेनिफर लोपेज ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शादी में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर समेत कई वीवीआईपी मेहमान मौजूद थे.
उदयपुर में भारतीय-अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी 23 नवंबर को धूमधाम से हुई. वो वामसी गादिराजू की दुल्हन बनीं. 4 दिन चले वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड की हस्तियों ने भी शिरकत की. रविवार को सिटी पैलेस में रिसेप्शन पार्टी रखी गई. जहां ग्लोबल म्यूजिक स्टार जेनिफर लोपेज ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. इंडिया में जेनिफर की ये पहली परफॉर्मेंस थी.
जेनिफर की सिजलिंग परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर जेनिफर के डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं. फैंस का कहना है उन्होंने अपनी एनर्जी से स्टेज पर आग लगा दी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि उदयपुर में हुई इस शाही शादी का हिस्सा बनने के लिए जेनिफर ने 17 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. जेनिफर की मौजूदगी ने नेत्रा-वामसी की शादी को मेमोरेबल बना दिया. 56 साल की जेनिफर की फिटनेस और खूबसूरती के फैंस कायल हो गए हैं. जेनिफर ने ऑन द फ्लोर,प्ले, लेट्स गेट लाउड, एंट योर मामा, सेव मी टु नाइट जैसे अपने सुपरहिट गानों पर परफॉर्म कर रिसेप्शन को यादगार बनाया.
जेनिफर का लुक वायरल जेनिफर के साथ उनका पूरा क्रू आया था. बैकग्राउंड सिंगर्स से लेकर प्रॉप्स तक, लोपेज ने सब अरेंज किया था. उन्होंने शादी में मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी पहनी थी. जेनिफर ने परफॉर्मेंस के दौरान अपने सिग्नेचर स्टाइल को कैरी किया था. वो बोल्ड आउटफिट में दिखीं. एक वीडियो में वो ब्लैक कटआउट ड्रेस में दिखीं. दूसरे में वो गोल्डन बॉडीसूट और हाई बूट्स में नजर आईं. कमेंट बॉक्स में कुछ लोगों ने जेनिफर के आउटफिट को रिवीलिंग बताते हुए सवाल खड़े किए. वहीं कईयों को उनका अंदाज सिजलिंग लगा.
इवेंट में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, करण जौहर, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही, कृति सेनन, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और जाह्नवी कपूर ने भी परफॉर्म किया था. डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर भी शादी में गेस्ट बने थे. जानकारी के मुताबिक, शाहिद कपूर और रणवीर ने 4-5 करोड़ चार्ज किए थे. वहीं कृति, जाह्नवी, जैकलीन, वरुण, करण जौहर को 1-2 करोड़ रुपये फीस दी गई थी.
दुल्हन बनीं नेत्रा मंटेना नेत्रा की शादी साल 2025 की हाई प्रोफाइल शादियों में से एक रही. कई वीवीआईपी मेहमानों ने इस शादी में शिरकत कर चार चांद लगाए. शादी के दिन नेत्रा ने लाल लहंगा पहना जिसपर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की गई है. वो रॉयल ब्राइड लगीं. वहीं दूल्हे राजा वामशी ने क्रीम शेरवानी पहनी. सोशल मीडिया पर उनके शादी की रस्में निभाते हुए कई वीडियो वायरल हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









