
Nostradamus Predictions 2022: परमाणु बम-तूफान से तबाही, साल 2022 के लिए नास्त्रेदमस की डराने वालीं भविष्यवाणियां
AajTak
फ्रांसीसी भविष्यवक्ता माइकल दि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां साल दर साल सही साबित होती जा रही हैं. इस किताब का पहला संस्करण 1555 में आया था. नास्त्रेदमस की इस किताब में कुल 6338 भविष्यवाणियां हैं, जिनमें से अधिकतर सच साबित हुई हैं. 2021 के लिए उन्होंने महामारी, अकाल और तबाही जैसी भविष्यवाणियां की थीं जिन्हें कोरोना वायरस और दुनिया भर में इससे मची तबाही से जोड़ कर देखा जा सकता है.
फ्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस (Nostradamus) ने सदियों पहले 'लेस प्रोफेटीस' नाम की एक किताब में दुनिया को लेकर कई भविष्यवाणियां की थीं. उनकी 70 फीसदी भविष्यवाणियां (Nostradamus Predictions) हर साल सच साबित होती हैं. 2021 के लिए उन्होंने महामारी, अकाल और तबाही जैसी भविष्यवाणियां की थीं जिन्हें कोरोना वायरस और दुनिया भर में इससे मची तबाही से जोड़ कर देखा जा सकता है. साल 2022 के लिए भी नास्त्रेदमस ने कुछ चौंकाने वाली भविष्यवाणियां (Nostradamus Predictions for 2022) की हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.













